×

टेंशन में किम कार्दाशियां, बच्चों के साथ पति रैपर कान्ये से रह रही हैं अलग

suman
Published on: 5 Dec 2016 4:09 PM IST
टेंशन में किम कार्दाशियां, बच्चों के साथ पति रैपर कान्ये से रह रही हैं अलग
X

लॉस एंजेलिस: लगता हैं आजकल किम के दिन अच्छे नहीं है। उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि किम कर्दशियां अपने बच्चों के साथ अपने पति रैपर कान्ये वेस्ट से अलग रह रही हैं। हॉस्पिटल से 10 दिनों की छुट्टी के बाद कान्ये वेस्ट अपने परिवार के साथ नहीं,बल्कि अलग रह रहे हैं।

kim1

पीपुल डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार एक मेडिकल टीम उनके हेल्थ की देख-रेख कर रही है। खबरों के अनुसार किम टेंशन में है लेकिन कान्ये को हिम्मत बंधा रही हैं, उन्हें नहीं पता कि कब तक कान्ये को डॉक्टरों की देखरेख में रहना पड़ेगा। थकान और अनिद्रा के चलते नवंबर के अंत में कान्ये को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।



suman

suman

Next Story