×

कीर्ति खरबंदा ने क्यों कहा ऐसा, बोलीं- ‘करूंगी तो सिर्फ लव मैरिज’

Charu Khare
Published on: 16 March 2018 1:14 PM IST
कीर्ति खरबंदा ने क्यों कहा ऐसा, बोलीं- ‘करूंगी तो सिर्फ लव मैरिज’
X

मुंबई| बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति खरबंदा का कहना है कि वह लव मैरिज को सपोर्ट करती हैं। उन्होंने कहा कि, वह उन लोगों में से नहीं हैं, जिन्हें प्यार के मामले में निर्देश दिए जा सके।

Image result for kriti kharbandaफिल्म 'शादी में जरूर आना' में उनका किरदार अरेंज्ड मैरिज के खिलाफ था। इतना ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी वह लव मैरिज ही करना चाहती हैImage result for kriti kharbandaवहीं यह पूछे जाने पर कि वह असल जिंदगी में लव या अरेंज्ड मेरिज में से क्या पसंद करती हैं?Image result for kriti kharbandaइस पर कीर्ति ने कहा, "मुझे लव मैरिज पसंद है। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जिन्हें प्यार के निर्देश दिए जा सके। मैं यह नहीं कह रही हूं कि ऐसा नहीं हो सकता। मेरे परिवार के अधिकांश सदस्यों की अरेंज्ड मैरिज है लेकिन मैं प्यार और सहानुभूति में विश्वास करती हूं।"Image result for kriti kharbanda

Charu Khare

Charu Khare

Next Story