×

लीजा हेडेन ने किया शादी का ऐलान, BF के साथ शेयर की लिप टू लिप फोटो

suman
Published on: 27 Sept 2016 5:55 PM IST
लीजा हेडेन ने किया शादी का ऐलान, BF के साथ शेयर की लिप टू लिप फोटो
X

lisa-hedden

मुंबई: एक्ट्रेस लीजा हेडन शादी करने जा रही है। उन्होंने अपनी शादी का एलान कर लाखों दिल को तोड़ दिया है। उनकी शादी की खबर से उनके फैंस को झटका लगा है। लेकिन इसकी पुष्टि खुद लीजा ने इंस्टाग्राम पर किया है ।

आगे की स्लाइड्स में देखिए लीजा के लीप टू लीप फोटो....

lisa-heden

फिल्म 'हाउसफुल 3' में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली लीजा हेडन ने लाखों दिलों को शादी का ऐलान कर तोड़ दिया है। लीजा ने सोमवार को अपने ब्वॉयफ्रेंड डीनो लालवानी के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है, इनसे शादी करने जा रही हूं'

आगे की स्लाइड्स में देखिए लीजा की हॉट फोटो....

lisa-heden23

इस फोटो में लीजा और डीनों लिप टु लिप किस करते दिख रहे हैं। खबरों के अनुसार डीनों बिजनेसमैन हैं। कुछ दिनों पहले लीना उनके साथ छुट्टिया मनाने भी गई थीं जिसकी कुछ सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट की थीं। अभी शादी की डेट फिक्स नहीं हुई है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए लीजा के ब्वॉयफ्रेंड के साथ हॉट फोटो....

lisa-marry

आपको बता दें कि हाउसफुल-3 से पहले लीजा हेडन सुपरहिट फिल्म 'क्वीन', 'आयशा', 'रास्कल्स', 'आयशा' और 'द शौकीन्स' में काम कर चुकी है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए लीजा की हॉट फोटो....

lisaaआगे की स्लाइड्स में देखिए लीजा को बीएफ के साथ लिपलॉक की फोटो....

आगे की स्लाइड्स में देखिए लीजा को बीएफ के साथ की फोटो....

lisa-hedden2



suman

suman

Next Story