×

वैलेंटाइन डे को हुआ था इस टाइमलेस ब्यूटी का जन्म,गूगल ने इनके नाम किया आज का डूडल

suman
Published on: 14 Feb 2019 6:13 AM IST
वैलेंटाइन डे को हुआ था इस टाइमलेस ब्यूटी का जन्म,गूगल ने इनके नाम किया आज का डूडल
X

जयपुर: 14 फरवरी वैलेंटाइन डे का दिन है, लेकिन प्यार के इस पर्व में गूगल ने आज का अपना डूडल फेमस खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला के नाम कर दिया है। गूगल ने अपने डूडल पर मधुबाला की एक बेहतरीन स्केच लगाई है। मधुबाला की आज 86वीं जयंती है। मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था।

अमीषा पटेल समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का वाद दायर

मधुबाला की खूबसूरती के बारे में एक लाइन में कहें तो वो बिलकुल वैसी थीं जैसा उन्हें होना चाहिए। टाइमलेस ब्यूटी, एजिंग विद ग्रेस और ऐसे तमाम तमगे उनपर सूट करते हैं।मधुबाला की सोशल लाइफ न के बराबर थी। हालांकि मधुबाला ने घर में रहकर काफी कुछ सीखा था और 18 साल की होने से पहले ही वो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती थीं। मधुबाला को दिल की बीमारी थी. पिता के उन्हें किसी मशीन की तरह इस्तेमाल करने का सबसे बुरा असर उनकी सेहत पर पड़ा। दिलीप कुमार से अलग होने के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार के साथ शादी कर ली।



suman

suman

Next Story