×

नेहा धूपिया को नहीं पसंद आई लखनऊ की 'एक बात', तो यूं जताए जज्बात

By
Published on: 1 Sept 2017 5:14 PM IST
नेहा धूपिया को नहीं पसंद आई लखनऊ की एक बात, तो यूं जताए जज्बात
X

लखनऊ: "लखनऊ का खाना बहुत अच्छा है, यहां के लोग बहुत प्यारे हैं और यहां का हेरिटेज ज़ोन काफी खूबसूरत है। लेकिन बुरी है अगर कोई चीज तो वह है, यहां के लोगों का रोड पर गाड़ी चलाते टाइम बेवजह हॉर्न बजाना।"... ये वो लाइनें हैं, जो नवाबों के शहर लखनऊ में प्रमोशन करने के लिए आई बॉलीवुड की जानी-मानी स्टार नेहा धूपिया ने कही।

ये भी पढ़ें... बॉलीवुड ‘क्वीन’ ने नहीं किया जोधा के ‘अकबर’ को माफ, बोलीं- माफी मांगे ऋतिक

जी हां, बॉलीवुड की एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर 1 सितंबर को राजधानी लखनऊ में अपने ऑडियो टॉक शो #NoFilterNeha के दूसरे सीजन के प्रमोशन के लिए पहुंची थी, जहां उन्होंने दिल खोल कर ना केवल अपने शो के बारे में बात की। बल्कि अपने शो के लिए स्टार्स के सीक्रेट्स कहां-कहां से जुटाती हैं, उसके बारे में भी राज खोले।

क्या है #NoFilterNeha

#NoFilterNeha नेहा धूपिया का एक ऑडियो टॉक शो है, जिसमें वह बॉलीवुड के कई जाने-माने सेलिब्रिटीज के बारे में अनसुने राज खोलती हैं। उनका यह ऑडियो टॉक शो इंडिया की फेमस ऑडियो स्ट्रीमिंग सर्विस सावन ऐप पर आता है। अपने शो के बारे में बताती हुई नेहा कहती हैं कि उनके टॉक शो का पहला सीजन काफी पॉपुलर और सक्सेसफुल हुआ था।

इसके पहले सीजन में उन्होंने रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, इम्तियाज अली, सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित करण जौहर जैसे बड़े स्टार्स और डायरेक्टर्स के बारे में लिस्नर्स को अनसुनी बातें और मजेदार बातें बताईं हैं।

किस सेलिब्रिटी के वेलकम के लिए बेताब हैं नेहा धूपिया

नेहा धूपिया से जब पूछा गया कि इस नए सीजन में किस सेलिब्रिटी का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, तो उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम लिया।

ये भी पढ़ें... आफताब ने श्रीलंका में रॉयल अंदाज में पत्नी संग दोबारा रचाई शादी

नेहा ने बताया कि पीएम मोदी देश के एक ऐसे नेता साबित हुए हैं, जिनके बारे में हर कोई काफी कुछ और भी जानना चाहते हैं। उन्होंने देश को नए मुकाम पर लाकर खड़ा किया है। नेहा के फेवरेट पॉलिटिशियन के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली। हंसते हुए उनका कहना था कि लखनऊ आकर पॉलिटिक्स पर कमेंट्स करने का मतलब मुसीबत पाल लेना है क्योंकि यहां कुछ कहो, सुनने को कुछ और मिलता है।

दूसरी ओर नेहा का कहना था कि वैसे उन्होंने #NoFilterNeha में बड़े-बड़े स्टार्स का इंटरव्यू लिया है, जिनमें सनी लियोन, ऋषि कपूर, विद्या बालन और फरहान अख्तर जैसे स्टार शामिल हैं, लेकिन इस सीजन में उन्हें सबसे ज्यादा किसी का इंतजार है, तो वह हैं शाहरुख खान। वह कहती हैं कि शाहरुख़ उनके फेवरेट स्टार हैं और उन्हें शो में बुलाने की तमन्ना अभी पूरी नहीं हुई है।

कहां-कहां से जुटाती हैं स्टार्स के सीक्रेट

जब नेहा धूपिया से पूछा गया कि उनके टॉक शो में सबसे ख़ास क्या है? तो उन्होंने कहा कि 'गूगल पर स्टार्स के बारे में तो सभी पता कर लेते हैं, पर उनके बारे में जो सीक्रेट्स और मजेदार चीजें होती हैं, वह उनके शो पर ही मिलता है।' उन्होंने कहा कि अगर आपसे पूछा जाए कि सोनाक्षी सिन्हा किस चीज के लिए सबसे जायदा पजेसिव हैं? तो शायद ही आप बता पाएंगे? पर हमने इसका पता लगाया। जवाब सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी।

नेहा ने बताया कि सोनाक्षी सिन्हा को मुंबई में रोड के किनारे पर लगने वाले एक ठेले की पाव-भाजी बेहद पसंद है, वहीं कंगना रानौत को अपने पेट्स के नए-नए हेयर स्टाइल बनाना।

नेहा कहती हैं कि स्टार्स के सीक्रेट जुटाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसमें उनकी हेल्प हेयर डिजायनर, गार्ड या फिर फ्रेंड्स करते हैं। सोनाक्षी का सीक्रेट उन्हें उसकी फ्रेंड से पता चला था। वहीं इस मामले में अर्जुन कपूर उनकी काफी हेल्प करते हैं और कई स्टार्स के सीक्रेट बताते हैं।

यहां हेल्प नहीं काबिलियत आती है काम

Newstrack.com की रिपोर्टर ने जब नेहा धूपिया से जानना चाहा कि ग्लैमर वर्ल्ड में आने वाले न्यूकमर्स को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं? क्या ये सच है कि उनका शोषण होता है? तो उन्हें कहा कि इस फील्ड में आने वाले हर इंसान को फोकस रहना चाहिए। अगर उन्हें लगता है कि उन्हें कोई हेल्प करने वाला मिलेगा, तो यह थिंकिंग गलत है। यहां कोई किसी कि कोई हेल्प नहीं करता है। हमेशा मेहनत और काबिलियत ही काम आती है।

जमकर की नवाबी लखनऊ के टुंडे कबाब की तारीफ

नवाबों के शहर लखनऊ में आई नेहा धूपिया ने कहा कि इससे पहले भी यहां प्रमोशन के लिए आ चुकी हैं और सबसे ज्यादा यहां उन्हें टुंडे के कबाब पसंद हैं, जो उन्होंने जमकर खाए भी। नेहा ने कहा कि यहां के लोगों के बोलने में प्यार है। एक तहजीब है शहर के ना केवल लोग लाजवाब हैं बल्कि शहर भी काफी खूबसूरत है और मुझे इंतजार रहेगा कि मैं जल्द वापस आऊं।

पर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नवाबी लोग बेवजह हॉर्न बजाते हैं, जो कि उन्हें कम पसंद आया।



Next Story