×

OH REALLY: इंडिया में नहीं बसना चाहतीं निकी वालिया, जानिए क्या बोली?

By
Published on: 21 July 2017 9:09 AM IST
OH REALLY: इंडिया में नहीं बसना चाहतीं निकी वालिया, जानिए क्या बोली?
X

मुंबई: धारावाहिक 'इश्क गुनाह' के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रहीं अभिनेत्री निकी वालिया ने बताया कि उनकी भारत में बसने की योजना नहीं है, क्योंकि वह बच्चों को ब्रिटेन से भारत लाना नहीं चाहती। निकी के बच्चे शॉन, सबरीना वालिया वर्तमान में अपने पिता सोनी वालिया के साथ रहते हैं।

यह भी पढ़ें: पर्दे पर लौट रही निकी वालिया, कहा-मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया

निकी ने कहा, "मैं भारत में बसना नहीं चाहती। मैं बच्चों की जड़ उखाड़ना नहीं चाहती। मैं जरूरत पड़ने पर आ जा सकती हूं और मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई परेशानी होगी। मेरे बच्चे वहां ठीक ढंग से बस गए हैं और उन्हें अलग देश में स्थानांतरित करना उचित नहीं होगा।"

अभिनेत्री को वर्ष 2006 के धारावाहिक 'अस्तित्व - एक प्रेम कहानी' में देखा गया था।

'इश्क गुनाह' में निकी, लैला रायचंद की भूमिका में दिखेंगी। इसमें संजय कपूर, स्मृति कालरा और आशिम गुलाटी जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।

धारावाहिक जल्द ही टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।



Next Story