×

खुद को उनका एजेंट बताने वाले के खिलाफ पुलिस में करेंगी शिकायत-पूजा भट्ट

suman
Published on: 24 Feb 2017 12:56 PM IST
खुद को उनका एजेंट बताने वाले के खिलाफ पुलिस में करेंगी शिकायत-पूजा भट्ट
X

मुंबई: एक्ट्रेस डायरेक्टर पूजा भट्ट के नाम पर कोई व्यक्ति फर्जीवाड़ा कर रहा है। इस बात का खुलासा खुद पूजा ने किया है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति खुद को उनका एजेंट बताकर उनके बदले इवेंट कंपनियों से पैसे ले रहा है।

आगे ...



पूजा ने कहा कि वो इस घटना से डरी, सहमी भयभीत हैं और सॉलिटयूड लाइफस्टाइल इंक के प्रशांत मालगेवार नाम के व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की योजना बना रही हैं।

आगे ...



पूजा ने ट्वीट कर कहा कि इस घटना से वे भयभीत है कि सॉलिट्यूड लाइफस्टाइल इंक का प्रशांत मालगेवार नाम का एक व्यक्ति खुद को उनका एजेंट बता रहा है और उनकी तरफ से इवेंट कंपनियों से पैसे ले रहा है। उन्होंने लिखा, यह बहुत ही खतरनाक प्रवृत्ति है।

आगे ...



प्रशांत मालगेवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। प्रशांत मालगेवार उनका एजेंट या प्रतिनिधि नहीं है। वह एक जालसाज है जिस पर मामला दर्ज किए जाने की जरूरत है। पूजा ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि प्रतिष्ठत कंपनियों ने व्यक्ति के झांसे में आकर बिना उनके सिग्नेचर के उसे पैसे कैसे दे दिए।





suman

suman

Next Story