×

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, सोशल मीडिया में शेयर की खुशी

By
Published on: 30 May 2017 2:56 PM IST
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, सोशल मीडिया में शेयर की खुशी
X

मुंबई: जल्द ही दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजी जाने वाली बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। अपनी इस मुलाक़ात को उन्होंने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ झलक रही है।

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'यह बहुत प्यारा को-इंसिडेंट है कि पीएम और मैं एक ही टाइम पर बर्लिन में हैं। इतने बिजी शेड्यूल में भी मुझसे मिलने के लिए टाइम निकालने के लिए मोदी सर आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।'

बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल यूरोप के चार देशों की यात्रा पर हैं। जर्मनी, रूस, स्पेन और फ्रांस की छह दिन की यात्रा के दौरान पीएम आजकल जर्मनी पहुंचे हैं। जहां उन्होंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात कर दोनों देशों के रिश्तों पर भी बातचीत की। वहीं प्रियंका चोपड़ा भी अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ के प्रमोशन के लिए बर्लिन में हैं। जहां उन्हें पीएम मोदी से मुलाकात का मौका मिल गया।



Next Story