TRENDING TAGS :
रेसलर से पंगा लेना राखी सावंत को पड़ा भारी, पहुंच गईं हॉस्पिटल
पंचकूला: एक्ट्रेस राखी सावंत अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, उनकी एक विदेशी रेसलर जमकर पिटाई कर दी है, जिससे राखी को चोट आ गई। बता दें, पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल खेल परिसर में कॉन्टिनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट (सीडब्ल्यूई) के बैनर तले रेसलिंग की बिग फाइट हो रही थी।
यह भी पढ़ें: यूपी का एक ऐसा गांव जहां नहीं पहुंचती सरकार के ‘विकास की गंगा’
इस दौरान राखी सावंत को विदेशी महिला रेसलर को चैलेंज महंगा पड़ गया। यहां रेसलर को उनपर इतना गुस्सा आ गया कि उसने राखी की पिटाई कर दी। यह मामला रविवार का है। रेसलर का नाम रैवल है, जिसने राखी को चैलेंज दिया था कि अगर किसी भारतीय महिला में दम है तो उससे आकर लड़े।
यह भी पढ़ें: छठ पर्व पर किन्नर लोगों के सुख-समृद्धि और बच्चों की लंबी आयु के लिए रखते हैं व्रत
ऐसी स्थिति में राखी सावंत जोश-जोश में उससे लड़ने चली गईं। स्टेज पर पहुंचते ही राखी ने रेसलर से कहा कि अगर उसमें दम है तो डांस करके दिखाए। इसके बाद दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो गया। मुकाबला शुरू होते ही लोग राखी के ठुमकों के लिए हूटिंग करने लगे।
यह भी पढ़ें: अनंत कुमार के निधन को बीजेपी ने बताया देश के लिए अपूरणीय क्षति
यही नहीं, इस दौरान तो कुछ लोगों ने विदेशी रेसलर को अंगूठा नीचे करके दिखाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही राखी रेसलर को चिढ़ाती हुई भी दिखाई दीं, जिसकी वजह से रेसलर को गुस्सा आ गया और उसने राखी को उठाकर पटक दिया। बाद में बाउंसर रिंग के अंदर जाकर राखी को उठा लाए। फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।