×

एक्ट्रेस ने फिल्मों के लिए सेक्शुअल हैरेसमेंट पर कही इतनी बड़ी बात

suman
Published on: 24 Feb 2018 2:58 PM IST
एक्ट्रेस ने फिल्मों के लिए सेक्शुअल हैरेसमेंट पर कही इतनी बड़ी बात
X

मुंबई: राइमा सेन का कहना है कि डायरेक्टर के साथ सोने से फिल्मों में काम नहीं मिलता। एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में राइमा ने यह चौंकाने वाला बयान दिया। वे( #MeToo )अभियान के तहत बोल रही थीं। राइमा ने इस दौरान बातचीत में कहा कि वे खुशकिस्मत हैं कि कभी उन्हें ऐसे (सेक्शुअल) किसी हैरेसमेंट का सामना नहीं करना पड़ा।

राइमा ने बातचीत में कहा, यह सबकी अपनी-अपनी सोच हो सकती है। सभी को इस बात का अहसास होना चाहिए और मान लेना चाहिए कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। अगर आपको ऐसा लगता है कि आप डायरेक्टर के साथ सो जाएंगी और आपको फिल्म मिल जाएगी तो यह फंडा कभी काम नहीं करता।

राइमा की मां मुनमुन सेन और नानी सुचित्रा सेन बॉलीवुड और बंगाली सिनेमा की फेमस एक्ट्रैस रही हैं। राइमा का मानना ऐसा है कि जो यंगस्टर्स नॉन फ़िल्मी परिवारों से आते हैं वे कास्टिंग काउच जैसी चीजों में ज्यादातर फंस जाते हैं। राइमा सेन का मानना यह भी है कि कास्टिंग काउच सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, हर जगह मौजूद है।



suman

suman

Next Story