×

OMG: अपनी पोती सारा व पोता तैमूर को लेकर दादी शर्मिला का आया ऐसा रिएक्शन

suman
Published on: 8 Dec 2018 11:15 AM IST
OMG: अपनी पोती सारा व पोता तैमूर को लेकर दादी शर्मिला का आया ऐसा रिएक्शन
X

जयपुर:सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म से सारा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म में सारा के काम को सभी ने काफी पसंद किया है। सारा में सभी को भविष्य का स्टार दिख रहा है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सारा की दादी शर्मिला टैगोर ने भी अपनी पोती को लेकर बात की और कहा कि वो सारा से काफी इम्प्रेस हैं। शर्मिला टैगोर ने कहा, 'मैं उसके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मैं उससे बहुत ज्यादा इम्प्रेस हुई हूं। उसके अंदर बहुत कॉन्फिडेंस है, चार्म है जो मुझे बहुत अच्छा लगता है। उसने जिस तरह अपने आपको निखारा है वो देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। इसके साथ ही जिस तरह करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 'में वो अपने पिता के साथ खड़ी रही, मुझे बहुत ही प्राउड फील हुआ।'

केवल फटे होंठ में नहीं, इन सब कामों के लिए करें लिपबाम का इस्तेमाल

तैमूर के बारे में पूछने पर शर्मिला टैगोर ने कहा, 'मैं उसके बारे में थोड़ी चिंतित रहती हूं। हमारे परिवार के सभी लोग मीडिया अटेंशन रहे हैं, लेकिन तैमूर अभी इन सबके लिए बहुत छोटा है। अभी उसको कुछ पता नहीं चलता क्या हो रहा है, लेकिन जब वो बड़ा होगा और उसे ये अंटेशन नहीं मिलेगी तो शायद इससे उस पर कोई प्रभाव पड़े। तो इन सबको लेकर हम थोड़ा परेशान रहते हैं। लेकिन जैसे कि सारा कहती है कि हम इस बारे में क्या कर सकते हैं। हां, लेकिन मेरी मीडिया से सिर्फ ये रिक्वेस्ट है कि वो थोड़ा और सेंसिटिव हो तैमूर को लेकर।'

दरअसल, लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स-2018 के दौरान करीना के जब यह पूछा गया कि सारा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस सवाल को सुनकर करीना मुस्कराने लगी और उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म सुपरहिट होगी। करीना ने आगे कहा था, 'मुझे लगता है कि वह एक पैदाइशी स्टार है।' बता दें कि केदारनाथ' एक रोमांटिक फिल्म है जो साल 2013 में उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ व तबाही पर आधारित है।

suman

suman

Next Story