×

इश्कबाज की ये एक्ट्रेस है बीमार, शुभकामनाओं के लिए सोशल मीडिया पर दिया धन्यवाद

suman
Published on: 27 Sept 2017 3:15 PM IST
इश्कबाज की ये एक्ट्रेस है बीमार, शुभकामनाओं के लिए सोशल मीडिया पर दिया धन्यवाद
X

मुंबई: टीवी सीरियल 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस श्रेनु आजकल शो नहीं कर पा रही हैं। श्रेनु ने अपने सोशल साइट अकाउंट पर फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया। श्रेनु ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि इस साल वे गरबा में बस इसी हद तक शामिल हो सकती हं, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मुझे डेंगू हो गया है।

यह भी लिखें...जल्द देख सकेंगे ‘क्वीन’ का मलयालम रीमेक, पर कंगना की जगह होगी यह एक्ट्रेस

कुछ दिनों पहले ही श्रेनु ने शो सास, बहू और बेटियां के साथ एक डे आउट किया था। शो इश्कबाज की गौरी यानि की एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने नवरात्रि के मौके पर मुंबई के महाराजा भोग में नवरात्रि थाली का स्वाद चखा था। श्रेनु साथ उनके भईया-भाभी भी यहां नजर आए थे। गुजराती लड़की श्रेनु ने यहां के किचन में कुकिंग पर भी हाथ आजमाएं थे। इन दिनों श्रेनु शो की शूटिंग से दूर नजर आ रही हैं और जिसकी वजह है उनकी गिरती सेहत।

यह भी लिखें...OMG: परिवार से नाराज चल रहा यह टीवी एक्टर बनने जा रहा है महिला



suman

suman

Next Story