×

सनी लियोन ने USA में खरीदा शानदार बंगला, इंस्टाग्राम पर शेयर कीं इसकी खूबसूरत तस्वीरें

By
Published on: 19 May 2017 12:37 PM IST
सनी लियोन ने USA में खरीदा शानदार बंगला, इंस्टाग्राम पर शेयर कीं इसकी खूबसूरत तस्वीरें
X

sunny leone

मुंबई: बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन और उनके हसबैंड डेनिएयल वीबर ने हाल ही में लॉस एंजिलिस में एक लग्जरी बंगला खरीदा है। ख़ास बता तो यह है कि सनी का ये बंगला शेर्मन ओक्स में है और यहां कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज रहते हैं।

अपने नए आलीशान आशियाने की कुछ तस्वीरें सनी लियोन ने सोशल मीडिया में शेयर की हैं। तस्वीरें देखकर आप खुद कहेंगे कि सनी का नया बंगला वाकई शानदार है। सनी और उनके हसबैंड ने यहां शिफ्ट होने की तैयारी भी कर ली है। इसकी डेकोरेशन के लिए दोनों ने खास नेपाल, इटली और स्पेन से इंटीरियर खरीदा है।

बता दें कि सनी के पति डेनियल इसे काफी टाइम से खरीदना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने इसे बतौर सनी के 36वें बर्थडे पर गिफ्ट किया है। यह आलिशान घर 1 एकड़ में फैला हुआ है।

सनी लियोन के इस बंगले में 5 बेडरूम, स्वीमिंग पूल, एक होम थिएटर, आउटडोर डाइनिंग एरिया और बड़ा सा गार्डन है। सनी और डेनियल ने घर में स्थापित करने के लिए भगवान गणेश की मूर्ति खरीदी है। अगर आप उनके बंगले को देखेंगे, तो उसकी खूबसूरती देखकर वाह कह उठेंगे।

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन के नए शानदार आशियाने की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन के नए शानदार आशियाने की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन के नए शानदार आशियाने की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन के नए शानदार आशियाने की तस्वीरें



Next Story