×

Bhooth Bangla Movie Update: अक्षय कुमार की भूत बंगला में हुई इस हीरोइन की एंट्री, अब मचेगा धमाल

Bhooth Bangla Movie Update: अक्षय कुमार की भूत बंगला मूवी से जुड़ा नया दिलचस्प अपडेट सामने आया है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठे हैं, आइए आपको भी बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 12 Jan 2025 1:09 PM IST
Bhooth Bangla Movie Update
X

Bhooth Bangla Movie Update

Bhooth Bangla Movie Update: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया, जिसे बहुत ही जबरदस्त रिस्पांस मिला। इसी के साथ ही अक्षय कुमार की एक और फिल्म की चर्चा होने लग गई है, जी हां! हम बात कर रहें हैं भूत बंगला मूवी है। अक्षय कुमार की भूत बंगला मूवी से जुड़ा नया दिलचस्प अपडेट सामने आया है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठे हैं, आइए आपको भी बताते हैं।

भूत बंगला में हुई इस हीरोइन की एंट्री (Bhooth Bangla Movie Lead Actress)

अक्षय कुमार की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की जोर शोर से चर्चा हो रही है, फिल्म लगातार सुर्खियों में है, वहीं आए दिन फिल्म से जुड़ा नया-नया अपडेट भी सामने आ रहा है। अब जो नया अपडेट सामने आया है, उसके मुताबिक इस फिल्म की हिरोइन के नाम से पर्दा उठ गया है। दरअसल अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में भूल भुलैया 2 की मंजूलिका तब्बू नजर आएंगी। जी हां! तब्बू को इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया है, उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

भूत बंगला मूवी की शूटिंग की जा रही है, वहीं अब इस फिल्म में तब्बू भी शामिल हो गईं हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भूत बंगला मूवी के सेट से क्लैप बोर्ड के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हम यहां बंद हैं।" तब्बू के इस फिल्म में काम करने की खबर सुन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, वे फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहें हैं।

भूत बंगला मूवी स्टार कास्ट (Bhooth Bangla Movie Star Cast)

भूत बंगला मूवी में अक्षय कुमार और तब्बू के साथ ही वामिक गब्बी भी लीड रोल में हैं। वहीं इनके अलावा राजपाल यादव, परेश रावल, गोवर्धन असरानी, मनोज जोशी, जाकिर हुसैन और जीशू सेनगुप्ता भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म में कॉमेडी और डर का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। आकाश ए कौशिक ने फिल्म की कहानी लिखी है वहीं प्रियदर्शन फिल्म को डायरेक्ट कर रहें हैं, जबकि एकता कपूर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहीं हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story