TRENDING TAGS :
एक्ट्रेस वैष्णवी को मिला 'डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर नोबेल अवॉर्ड
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की बेहद मशहूर अभिनेत्री वैष्णवी मैकडोनाल्ड पिछले एक दशक से पर्दे पर छाई रही हैं। उन्होंने अपनी अद्भुत अभिनय क्षमता को साबित किया है। अभी वह स्टारप्लस के 'दिव्य दृष्टि' में रक्षित शेरगिल की बेहद प्यार करने वाली मां,महिमा शेरगिल की भूमिका निभा रही हैं।
मुंबई: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की बेहद मशहूर अभिनेत्री वैष्णवी मैकडोनाल्ड पिछले एक दशक से पर्दे पर छाई रही हैं। उन्होंने अपनी अद्भुत अभिनय क्षमता को साबित किया है। अभी वह स्टारप्लस के 'दिव्य दृष्टि' में रक्षित शेरगिल की बेहद प्यार करने वाली मां,महिमा शेरगिल की भूमिका निभा रही हैं। अपने बेहतरीन अभिनय कला के अलावा वह एक सक्रिय समाज सेविका भी हैं और समाज को वापस करने में विश्वास करती हैं।
वैष्णवी मैकडोनाल्ड के पर्दे वाला किरदार उनके वास्तविक जीवन में भी परिलक्षित होता है, वह जमीन से जुड़ी हुई इंसान हैं। वह समाज सेवा पर यकीन करती हैं और उन्हें अपने बेहतरीन कार्यों के लिए 'डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर नोबेल अवॉर्ड 2019' से सम्मानित किया गया है। वैष्णवी कहना हैं,'अपने लिए आपको जो चीजें करना पसंद है उसके साथ ही समाज में अपना योगदान देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें...इन 5 टीवी एक्ट्रेस ने पैंरेट्स की मर्जी के खिलाफ की शादी, पार्टनर से मिला धोखा
मैं जो काम करती हूं उसके बारे में शेखी बघारने पर मैं विश्वास नहीं करती हूं, लेकिन इससे मुझे बेहद संतुष्टि महसूस होती है कि मैं लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला पाई।' उन्होंने कहा, 'मैं अपने शौक, अभिनय और समाज सेवा दोनों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करती रहती हूं। ईश्वर हम सबसे चाहते हैं कि हम सेवा करें, मैं हैरान हूं कि उन्होंने मुझे इस अवॉर्ड के लिए चुना। मैं बेहद आभारी हूं और साथ ही इस पुरस्कार को ग्रहण करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है
कि मैं अपने समाज के लिए थोड़ा योगदान दे पाई। मैं जो कुछ भी करती हूं, ईश्वर पर अपने विश्वास के कारण करती हूं।' जब हम यह सुनते हैं कि एक्टर्स इस तरह की गतिविधियों से जुड़ते हैं तो प्रेरणा महसूस होती है और यह युवाओं को प्रेरित करता है।
ये भी पढ़ें...गोबर के उपले बनाते दिखीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पैडनेकर !