×

तुम्हारी सुलु का ट्रेलर रिलीज, विद्या का दिखा मजेदार दिलचस्प अंदाज

suman
Published on: 14 Oct 2017 2:59 PM IST
तुम्हारी सुलु का ट्रेलर रिलीज, विद्या का दिखा मजेदार दिलचस्प अंदाज
X

मुंबई: एक्ट्रेस विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।विद्या ऐसी महिला के रोल में है जिसकी बहुत सारी ख्वाहिशें है। और उसको पूरा करने के लिए वह आर.जे. बनती है। फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प है और देखने के बाद लग रहा है कि कुछ बहुत ही अलग देखने को मिलने वाला है।

यह भी पढे़ं....दंगल गर्ल से सीक्रेट सुपरस्टार बनीं जायरा, कहा- जरूरी नहीं, किसी को आदर्श मानूूं

इस फिल्म को सुरेश त्रिवेणी डायरेक्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही विद्या ने बताया कि ये एक मजेदार फिल्म है। सुलू देर रात की आर.जे. है और इसमें मेरे स्वभाव का नटखटपन नजर आएगा।’अभिनेता मानव कौल, नेहा धूपिया और आर.जे. मलिष्का भी इस फिल्म में नज़र आएंगी। मलिष्का इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।



suman

suman

Next Story