×

यामी गौतम को नहीं पसंद मेकअप, जानें उनकी ब्यूटी का राज

Newstrack
Published on: 3 Aug 2016 1:39 PM IST
यामी गौतम को नहीं पसंद मेकअप, जानें उनकी ब्यूटी का राज
X

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत दिखने वाली एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज ज्यादातर उनका मेकअप होता है। मेकअप के बिना बहुत कम एक्ट्रेस ही अच्छी दिखती है। टीवी से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली यामी गौतम को मेकअप करना अच्छा नहीं लगता है। यामी का कहना है कि वे मेकअप के बिना ज्यादा सहज हैं, लेकिन आर्टिस्ट होने के कारण मेकअप से उनका रिश्ता होना लाजिमी है। फिर भी वे खुद पर कम-से-कम मेकअप को तरजीह देती है।

खूबसूरती का राज छिपा है खुशी में

यामी ने ये भी कहा कि अगर आप खुश है तो आपके चेहरे पर खुद-ब-खुद नूर आ जाएगा और चेहरा खूबसूरत लगेगा। किसी को भी अच्छा दिखने के लिए खुश होना जरूरी है।

यामी की सनम रे, जुनूनियत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखाया है पर उनकी आने वाली फिल्म काबिल से सबको और खुद यामी को बहुत उम्मीदे है। काबिल संजय गुप्ता की फिल्म है। इसमें यामी ने अंधी लड़की का रोल किया है। उनके साथ इसमें एक्टर ऋतिक रोशन भी है। ये फिल्म अगले साल 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story