×

जीनत अमान ने एक युवक के खिलाफ जुहू थाने में FIR, इस वजह से?

suman
Published on: 30 Jan 2018 10:34 AM IST
जीनत अमान ने एक युवक के खिलाफ जुहू थाने में FIR, इस वजह से?
X

मुंबई: जीनत अमान ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकाने का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी युवक का नाम सरफराज उर्फ अमन खन्ना बताया जा रहा है। जीनत की शिकायत पर मुंबई की जुहू पुलिस ने सरफराज के खिलाफ मामला दर्ज किया है।बताया जा रहा है कि आरोपी सरफराज कभी फिल्ममेकर हुआ करता था। कुछ लोगों ने उसे रियल एस्टेट के कारोबार में सक्रिय भी बताया है।

पढ़ें...इस डायरेक्टर की पत्नी मांजती है घरों में बर्तन, इनकी फिल्म ने कमाई के तोड़े हैं कई रिकॉर्ड

38 साल के सरफराज उर्फ अमन खन्ना पर जीनत ने आरोप लगाया है कि सरफराज ने उनके घर के परिसर में आकर सिक्योरिटी गार्ड से बदतमीजी और मारपीट की। जीनत को भी देख लेने की धमकी दी और पिछले कुछ दिनों से जीनत के व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा था। सरफराज के खिलाफ पुलिस ने 354 (द), 509 आईटी एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सरफराज फिलहाल फ़रार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है।



suman

suman

Next Story