Aditi Rao Hydari Siddharth Net Worth: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ में से जानिए कौन है ज्यादा अमीर

Aditi Rao Hydari Siddharth Net Worth In Rupees: एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ शादी के बंधन में बध चुके हैं, चलिए जानते हैं दोनों की नेटवर्थ

Shikha Tiwari
Published on: 16 Sep 2024 7:19 AM GMT
Aditi Rao Hydari And Siddharth Net Worth, Biography
X

Aditi Rao Hydari And Siddharth Net Worth

Aditi Rao Hydari Siddharth Net Worth: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और साउथ एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) दोनों बहुत-ही सादगी के साथ ट्रेडिंशनल तरीके से फैमिली की मौजदूगी में आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। इसके बारे में Aditi Rao Hydari और Siddharth ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी (Aditi Rao Hydari Siddharth Wedding) की तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी हैं। जिसके बाद से उनके फैंस और सेलेब्स उनको शादी की बधाई दे रहे हैं। चलिए जानते हैं इन दोनों के नेटवर्थ के बारे में अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ दोनों में से ज्यादा अमीर कौन है।

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ कितने अमीर हैं (Aditi Rao Hydari And Siddharth Net Worth)-

अदिति राव हैदरी नेटवर्थ (Aditi Rao Hydari Net Worth)-


Aditi Rao Hydari Biography: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी जिनका जन्म 28 अक्टूबर 1978 (Aditi Rao Hydari Date Of Birth) को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने 45 वर्ष की उम्र (Aditi Rao Hydari Age) में एक्टर सिद्धार्थ के साथ दुबारा शादी कर ली है। Aditi Rao Hydari ने अपने करियर की शुरूआत 2006 में मलयालम फिल्म प्रजापति में सावित्रि (Aditi Rao Hydari Movie)के रूप से की थी। जिसके बाद उन्होंने उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों से लेकर वेब-सीरीज तक सबमें काम किया। हालहि में Aditi Rao Hydari संजय लीला भंसाली की वेब-सीरीज हीरामंडी में नजर आई थी। जिसमें उनका गजगामनी डांस काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इनके पिता का नाम बोहरी मुस्लिम और माता चित्रपुर सारस्वत ब्रह्मण (Aditi Rao Hydari Parents) हैं। इनके दादा हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। जिनका नाम अकबर हैदरी था। अदिति राव हैदरी ने 2009 में पहली शादी सत्यदीप मिश्रा (Aditi Rao Hydari First Husband) संग किया था। जिसने उनका 2021 में तलाक हो गया था। जिन्होंने अभी नीना गुप्ता की बेटी और डिजाइनर मसाबा से विवाह कर लिया है। 16 सितंबर 2024 में अदिति राव हैदरी ने एक्टर सिद्धार्थ संग तेलंगाना के रंगनाथ स्वामी मंदिर मंडपम में विवाह किया है।

Aditi Rao Hydari एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनके पास फोर्ड एंडवेर, मर्सिडीज बेंज GLE, ऑडी और अन्य कारें हैं। यदि हम अदिति राव हैदरी की कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 60-62 करोड़ रूपए (Aditi Rao Hydari Net Worth In Rupees) तक की संपत्ति हैं। तो वहीं अदिति राव हैदरी ने हीरामंडी के लिए 1 से 1.5 करोड़ रूपए (Aditi Rao Hydari Fees) तक चार्ज किया है।

सिद्धार्थ नेटवर्थ (Siddharth Net Worth)-



Siddharth Biography: साउथ एक्टर और सिंगर सिद्धार्थ का जन्म 17 अप्रैल 1979 को तमिलनाडु (Siddharth Birthday) में हुआ था। सिद्धार्थ का पूरा नाम सिद्धार्थ सूर्यनारायण (Siddharth Full Name) है। इन्होंने एमबीए किया हुआ है। साइना नेहवाल के एक ट्वीट का जवाब देने पर ये विवादों में भी घिर चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2003 में तमिल फिल्म बॉयज से की थी। इन्होंने पहली शादी 2003 में मेघना नारायण (Siddharth First Wife) संग किया था। जिनसे उनका एक बेटा (Siddharth Child)भी है। और 2007 में दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया। इनके पिता का नाम सूर्यनारायण है। इन्होंने आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती में भी काम किया है। इसके अलावा सिद्धार्थ की अंतिम फिल्म इस साल कमल हासन के साथ इंडियन 2 (Siddharth Movie)रिलीज हुई थी।

सिद्धार्थ के पास भी लग्जरी गाड़ियो (Siddharth Car Collection) की कमी नहीं हैं, उनके पास रोल्स रॉयस, मर्सिडीज बेंज और ऑडी ए4 है। इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति 70 करोड़ रूपए (Siddharth Net Worth In Rupees) के करीब है। इसके साथ ही उन्होंने हालहि में रिलीज हुई फिल्म इंडियन 2 के लिए 4 करोड़ रूपए (Siddharth Fees) तक की फीस ली थी।


Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Bollywood Content Writer

Bollywood Content Writer

Next Story