×

आदित्य नारायण के घर आई नन्ही परी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

आदित्य ने ये खबर देते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘श्वेता और मैं आप लोगों को बताते हुए बहुत अच्छा फील कर रहे हैं।’

Shweta Srivastava
Report Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 4 March 2022 9:14 AM GMT
Aditya Narayan
X

Aditya Narayan became Father (फोटो संभार -सोशल मीडिया) 

सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) पापा बन गए हैं।उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट से दी है।आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और श्वेता नारायण (Shweta Narayan) नन्हे मेहमान के आने से काफी खुश हैं। बता दें आदित्य ने बच्चे के आने से पहले भी कुछ फोटोज़ शेयर कर के इसकी जानकारी भी दी थी। और अब जबकि वो पिता बन गए हैं तो भी उन्होंने अपने फैंस के साथ ये न्यूज़ शेयर की है।आदित्य नारायण की पत्नी श्वेता नारायण (Shweta Narayan) ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म(Aditya Narayan and Shweta New Born Baby Girl) दिया है।

आदित्य ने ये खबर देते हुए कैप्शन में लिखा है- 'श्वेता और मैं आप लोगों को बताते हुए बहुत अच्छा फील कर रहे हैं, हम आपसे अपनी खुशी शेयर करना चाहते हैं कि हमें ईश्वर ने 24 फरवरी 2022 को बेटी दी है।'

आदित्य नारायण के इस गुड न्यूज का ऐलान करते ही उनके फैंस की तरफ से उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। फैंस सोशल मीडिया के जरिए सिंगर को खूब मुबारकबादी पेश कर रहे हैं। एक फैन ने कहा- मुबारक हो आदित्य भाई। तो किसी ने कहा- भैया और भाभी को बधाई हो बधाई।अपनी बेटी के जन्म पर आदित्य नारायण ने कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान श्वेता को देखने के बाद सभी करते थे कि उसको बेटा होगा, लेकिन मैं हमेशा से चाहता था कि मेरी पहली संतान बेटी हो और इसके लिए मैं खुदा से दुआ भी करता था, जो उन्होंने कुबूल की। आदित्य ने कहा कि मैं और श्वेता बेटी के जन्म के बाद से बेहद खुश हैं।

हमारी पूरी टीम की तरफ से भी आदित्य नारायण और श्वेता हो बहुत-बहुत बधाई।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story