×

Adnaan Shaikh Wife: अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख रियल में दिखती हैं ऐसी, देखें वायरल वीडियो

Adnaan Shaikh Wife Ayesha Shaikh Pic: बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख रियल में कैसी लगती है, पता चल गया है

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 26 Sept 2024 9:51 AM IST (Updated on: 28 Sept 2024 5:42 PM IST)
Adnaan Shaikh Wife Ayesha Shaikh Pic
X

Adnaan Shaikh Wife Ayesha Shaikh Photo

Adnaan Shaikh Wife Ayesha Shaikh Photo: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के कंटेस्टेंट अदनान शेख (Adnaan Shaikh) इस समय अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। बता दे कि अदनान शेख ने एक खूबसूरत समारोह में अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख संग विवाह कर लिया है। शादी के बाद कल उन्होंने अपने फैंड्स के लिए रिसेप्सन का आयोजन किया। जिमसें उनके दोस्त और अन्य स्टार्स शामिल हुए हैं। लेकिन Adnaan Shaikh की शादी में और शादी के बाद भी किसी ने भी अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख का चेहरा नहीं देखा है। जिसके बाद हर कोई यहीं जानना चाहता है कि आखिर आयशा शेख दिखने में कैसी लगती हैं। चलिए जानते हैंं।

अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख कैसी दिखती हैं (Adnaan Shaikh Wife Ayesha Shaikh Pic)-

कल अदनान शेख ने अपने दोस्तों और करीबियों के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया था। जिसमें उनकी पूरी टीम के अलावा उनके दोस्त और बिग बॉस ओटीटी के अन्य कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। तो वहीं Adnaan Shaikh की शादी में मीडिया भी आई थी। जो अदनान शेख की पत्नी और अदनान शेख की तस्वीरें और वीडियोज बना रहे थे। लेकिन शादी की ही तरह रिसेप्शन में भी Adnaan Shaikh की पत्नि Ayesha Shaikh जिन्होंने काफी खूबसूरत ड्रेस तो कैरी किया हुआ था। लेकिन उन्होंने उसके साथ ही अपने फेस को मॉस्क से कवर किया हुआ था।

Adnaan Shaikh ने शादी से पहले ही मीडिया और सबको बोल दिया था कि उनकी पत्नी के फेस (Adnaan Shaikh Wife Ayesha Shaikh Photo) की फोटोज नहीं ली जाएगी। जिसके बाद हल्दी से लेकर हर एक फंक्शन की तस्वीरें तो आई लेकिन उसमें Adnaan Shaikh की पत्नी का चेहरा किसी ने भी नहीं देखा था। जिसके बाद से हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख दिखने में कैसी लगती हैं।



बता दे कि अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख दिखने में कैसी है। इस सवाल के बारे में जब बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी से पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख दिखने में काफी खूबसूरत हैं। जब उनसे पूछा गया कि अदनान शेख आयशा का चेहरा (Adnaan Shaikh Wife Ayesha Shaikh Photo) क्यों नहीं दिखाते हैं, तो उन्होंने कहा कि हमें क्या पता ये वो जानें जिसके बाद से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लेकिन अभी तक अदनान शेख की पत्नि आयशा शेख का फेस किसी भी मीडिया चैनल के सामने नहीं है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story