×

Anupamaa Big Breaking: अनुपमा की नई राही बनते ही अद्रिजा रॉय ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

Anupamaa Big Breaking: अलीशा परवीन को रिप्लेस कर चुकीं अभिनेत्री अद्रिजा रॉय ने अपना पहला बयान दिया है।

Shivani Tiwari
Published on: 24 Dec 2024 5:52 PM IST
Anupamaa Big Breaking
X

Anupamaa Big Breaking

Anupamaa Big Breaking: अनुपमा सीरियल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जब से अनुपमा की राही यानी कि अलीशा परवीन को शो से बाहर किया गया है, तभी से यह शो लाइमलाइट में आ चुका है। जी हां! इसकी मुख्य वजह ये है कि अलीशा परवीन को बिना किसी नोटिस के रातों रात शो से बाहर किया गया, वहीं अलीशा परवीन तो अब तक इस सदमे से निकल नहीं पाईं हैं, यहां तक कि दर्शकों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि अलीशा को शो से निकाला क्यों गया। इसी बीच शो में अलीशा परवीन को रिप्लेस कर चुकीं अभिनेत्री अद्रिजा रॉय ने अपना पहला बयान दिया है।

अद्रिजा रॉय का बयान (Adrija Roy As Raahi)

अभिनेत्री अद्रिजा रॉय अनुपमा सीरियल में नई राही बनीं हुईं हैं, अब से दर्शक अलीशा परवीन की जगह अद्रिजा रॉय को राही के किरदार में देखेंगे। अद्रिजा रॉय ने अनुपमा की शूटिंग शुरू भी कर दी है, अभी हाल ही में अनुपमा के सेट से उनका फर्स्ट लुक लीक हुआ था, जिसमें वे रेड कलर की साड़ी में प्रेम संग रोमांटिक पोज देते दिख रहीं थीं।


वहीं अब अद्रिजा रॉय का पहला बयान भी सामने आ चुका है। अद्रिजा रॉय ने मीडिया से बातचीत करते हुए अलीशा परवीन को रिप्लेस करने के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे पता है कि दर्शकों को मुझे एक्सेप्ट करने में थोड़ा समय लगेगा, मैं बहुत ही ब्लेस्ड हूं कि मुझे राजन सर और रूपाली गांगुली मैम के साथ काम करने का मौका मिला है, मैंने अलीशा का टेलीकास्ट देखा है और अब मैं अपना पूरा 100 प्रतिशत इस शो को दूंगी।"


अद्रिजा रॉय ने आगे यह भी कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मुझे राजन शाही के शो में काम करने का मौका मिला है। जब मुझे शो के लिए कॉल आया तब मैं कोलकाता में थी, फोन आते ही मैं मुंबई के लिए रवाना हो गई। मुझे कॉल पर जल्द से जल्द आने के लिए कहा गया। मुझसे कहा गया कि राजन शाही खुद मुझे सारी बात समझाएंगे। अद्रिजा रॉय का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, दर्शक उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story