×

मशहूर पॉर्न स्टार थैना फील्ड्स को हुआ निधन, यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थीं थैना

Porn Star Thena Fields Death: मशहूर पॉर्न स्टार थैना फील्ड्स का निधन हो गया है। हाल ही में थैना ने इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला?

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 13 Jan 2024 9:05 AM IST
मशहूर पॉर्न स्टार थैना फील्ड्स को हुआ निधन, यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थीं थैना
X

Porn Star Thena Fields Death: पेरू की मशहूर पॉर्न स्टार थैना फील्ड्स का निधन हो गया है। हैरानी की बात यह है कि महज एक महीना पहले थैना ने पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री में उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और अब वह अपने घर पर मृत पाई गई हैं। थैना फील्ड्स पेरू की फेमस पॉर्न स्टार में से एक थीं, लेकिन महज 24 साल की उम्र में थैना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की जानकारी उनके एक दोस्त व पॉर्न फिल्मों के निर्माता ने दी है।

पॉर्न स्टार थैना फील्ड्स को हुआ निधन

फील्ड्स के करीबी दोस्त एलेजांद्रा स्वीट ने उनके निधन की जानकारी देते हुए दुख जताया है। स्वीट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फील्ड्स को सकारात्मक तरीके से याद करने का आग्रह किया है। इस पोस्ट में लिखा गया है- "हमें इस खबर पर भरोसा नहीं हो रहा है। हम आपके बिना नहीं रह सकते हैं। हम आपको एक बार और देखना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि कोई हमें इस बुरे सपने से जगाएगा। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। हमें अपने जीवन का हिस्सा बनने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद।"


थैना फील्ड्स हुई थीं यौन उत्पीड़न का शिकार

बता दें कि फील्ड्स ने करीब एक महीना पहले आरोप लगाया था कि उन्हें इस इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न का सामाना करना पड़ता है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसका खुलासा किया था। फील्ड्स ने बताया था- "पहले कई लोगों ने सोचा कि मुझे काम पर रखकर वे मेरे साथ जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन फिर मैं घर आई, स्नान किया और रोई। ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ। समाज सचमुच गंदगी से भरा हुआ है। यहां महिला होना और पॉर्न फिल्म बनाना बहुत मुश्किल है।"




Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story