×

TEASER: दिलों की धड़कन बढ़ाने को तैयार रणबीर और ऐश्वर्या की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’

By
Published on: 30 Aug 2016 11:34 AM IST
TEASER: दिलों की धड़कन बढ़ाने को तैयार रणबीर और ऐश्वर्या की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’
X

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और एक्टर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जमकर धमाल मचाने वाली है। इस फिल्म के पोस्टर्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में ऐश और रणबीर के बीच की केमिस्ट्री काफी जबदस्त होगी। वहीं आज ही इस फिल्‍म का टीजर भी रिलीज हो गया है।

ट्विटर पर जारी हुए पोस्टर्स

इस फिल्म में ऐश्वर्या और रणबीर के बीच हुए इंटीमेंट सीन को लेकर बिग बी ने आपत्ति जताई थी और सीन्स को हटवा दिया था इसके बावजूद पोस्टर्स को देखकर फिल्म की कामयाबी के कयास लगाए जा रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर और ऐश्वर्या रे के अलावा अनुष्का शर्मा और फवाद खान भी हैं। फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म के कई पोस्टर शेयर किए। फिल्‍म के टीजर को भी ऑडियंस जमकर पसंद कर रही है।

एक पोस्टर में रणबीर ने हाथ में माइक पकड़ रखा है, जिससे इस फिल्म में उनके सिंगर होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए ऐ दिल है मुश्किल का ट्रेलर



Next Story