×

ऐ दिल मुश्किल का 'बुल्लेया सॉन्ग' रिलीज, गाने में हैं कई इंटीमेंट सीन

suman
Published on: 16 Sept 2016 1:07 PM IST
ऐ दिल मुश्किल का बुल्लेया सॉन्ग रिलीज, गाने में हैं कई इंटीमेंट सीन
X

anushka

यह भी पढ़ें...रणबीर कपूर की आंखों में छलका दर्द, जब रिलीज हुआ ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टाइटल ट्रैक

मुंबई: फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का सेकेंड सॉन्ग बुल्लेया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन-रणबीर कपूर के बीच केमिस्ट्री देख आप एक बार जरुर हक्के बक्के रह जाएंगे। इस सॉन्ग में ऐश बहुत ब्यूटीफूल लग रही है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए क्या कहा ऐश ने बुल्लेया सॉन्ग के शुरू में...

dil

ये सॉन्ग बहुत ही खूबसूरत और दिल को सुकून देने वाला है। इस सॉन्ग को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा हैं और प्रीतम की म्यूजिक पर अमित मिश्रा और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है। सॉन्ग की शुरूआत में ऐश्वर्या बोलती हैं- किसी की जरूरत नहीं, ख्वाहिश बनना चाहती हूं। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो के आखिर में अनुष्का और फवाद खान भी दिखाई देते है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए क्या बुल्लेया सॉन्ग में कैसी दिख रही है रणबीर-ऐश की केमस्ट्री

aishwarya

गुरुवार को सॉन्ग का ऑडियो रिलीज हुआ था और उसके साथ ही ये ट्विटर पर और फेसबुक पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है। अब तक इस फिल्म के पहले गाने को यूट्यूब पर एक करोड़ 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और अब इस फिल्म का दूसरा गाना भी लोगों को जुबान पर चढ़ने वाला है। करन जौहर की फिल्म दीवाली पर 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड्स में सुनिए बुल्लेया सॉन्ग ...



suman

suman

Next Story