×

आखिर ऐसा क्या हुआ कि धर्मेद्र ने बेटे सनी को पीट दिया

Manali Rastogi
Published on: 24 Aug 2018 4:05 PM IST
आखिर ऐसा क्या हुआ कि धर्मेद्र ने बेटे सनी को पीट दिया
X

मुंबई: दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र ने उस घटना का जिक्र किया, जब उन्होंने बेटे सनी देओल को पीटा था। धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों बॉबी और सनी के साथ 'इंडियन आइडल 10' के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान यह बात कही।

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के इस एक्ट्रेस के करीब आने से दिशा पाटनी हैं परेशान

शो में जब होस्ट मनीष पॉल ने धर्मेद्र से पूछा कि वह अपने बेटों में से किसी ज्यादा प्यार करते हैं। इस पर धर्मेद्र ने कहा कि एक उनकी दाईं आंख है तो एक बाईं आंख है। बयान के मुताबिक, धर्मेद्र ने शो पर उस घटना को याद किया, जब उन्होंने अपने बेटे सनी की पिटाई की थी।

धर्मेद्र ने कहा, "दोनों बच्चे मेरी दोनों आंखें हैं और मैं दोनों से बहुत प्यार करता हूं। एक बार मैं सनी के लिए एक टॉय गन लेकर आया था और उसने उस गन से घर की सारी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए थे। उस वक्ता मैंने अपना आपा खो दिया था और उसकी पिटाई की थी लेकिन मुझे बाद में अहसास हुआ कि मैंने गलत किया।" बाप-बेटों की यह तिकड़ी फिल्म 'यमला पगला दिवाना फिर से' में दिखाई देगी।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story