×

पहले सलमान ने किया DINNER, फिर होटल के बाहर दिखाई दरियादिली

Newstrack
Published on: 3 March 2016 8:23 PM IST
पहले सलमान ने किया DINNER, फिर होटल के बाहर दिखाई दरियादिली
X

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार दबंग सलमान खान की इमेज बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी में भी दरियादिली देखने को मिलती है। हाल ही में सलमान ने अपनी बहन अर्पित खान शर्मा और उनके पति आयूष शर्मा के साथ मुंबई के एक रेस्तरां में बुधवार की रात को शानदार डिनर का आनंद लिया। वह जैसे ही बाहर आएं तो वहां मौजूद कुछ बच्चों ने उन्हें घेर लिया। ये बच्चे यहां किताबें और गुब्बारे बेच रहे थे। सलमान ने उन बच्चों को गले लगाया, उनकी किताबे पढ़ीं और कुछ डोनेशन भी करते दिखे।

salmaan

वैसे बच्चों के प्रति सलमान का प्यार झलक ही जाता है। बच्चों के साथ उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होती रहती हैं। अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म सुल्तान की तैयारियां कर रहें हैं| इस फिल्म में सलमान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दकी भी नजर आएंगे।



Newstrack

Newstrack

Next Story