TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कनिका कपूर के बाद लखनऊ में एक्ट्रेस महिमा चौधरी लेकर आई कोरोना, मचा हड़कंप

राजधानी के रेडिसन होटल में फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी यहां रविवार को एक पार्टी में शामिल होने के लिए मुम्बई से आई थी। पार्टी में शहर के कई गणमान्य लोग भी उसी तर्ज पर शामिल हुए

Roshni Khan
Published on: 3 March 2021 11:35 AM IST
कनिका कपूर के बाद लखनऊ में एक्ट्रेस महिमा चौधरी लेकर आई कोरोना, मचा हड़कंप
X
कनिका कपूर के बाद लखनऊ में एक्ट्रेस महिमा चौधरी लेकर आई कोरोना, मचा हड़कंप (PC: social media)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के एक होटल में नौ कर्मचारियों में कोरोना संकमण मिलने से हड़कंप मच गया है। पूरे होटल को सील कर दिया गया है। 30 लोगों की जांच के बाद होटल के नौ रसोइयें संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हे क्वांरटीन कर दिया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद से राजधानी में लोगों की चिंताए बढ़ गयी है।

ये भी पढ़ें:Vi: 51 रुपये के प्रीपेड प्लान में मिल रहा है हेल्थ इंश्योरेंस, जानें पूरी डिटेल

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार फिर बढ़ रहा है

दरअसल राजधानी के रेडिसन होटल में फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी यहां रविवार को एक पार्टी में शामिल होने के लिए मुम्बई से आई थी। पार्टी में शहर के कई गणमान्य लोग भी उसी तर्ज पर शामिल हुए जैसे पिछली साल 18 मार्च को प्ले बैक सिंगर कनिका कपूर के शहर में आने के बाद हुई पार्टियों में वीआईपी शामिल हुए थें। कनिका कपूर के साथ दो होटलों में हुई पार्टी के बाद पहली बार यहां कोरोना संक्रमण फैला था। इस बार कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार फिर बढ़ रहा है।

mahima chaudhary mahima chaudhary (PC: social media)

शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है

वहीं दूसरी तरफ शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 274 बताई जा रही है। फरवरी में संख्या कम हो गयी थी लेकिन मार्च शुरू होते ही इसकी संख्या में जोरदार इजाफा हो रहा है। इंदिरा नगर, गोमती नगर, विकास नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या पाई गयी है।

ये भी पढ़ें:गैराज में लगी भीषण आग: जलकर खाक हो गए सभी वाहन, इलाके में मचा हड़कंप

राजधानी में अबतक 81666 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 1186 की मौत हो चुकी हे। जबकि 80455 मरीजों का इलाज करने के बाद उन्हे डिस्चार्ज किया जा चुका है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही हैं।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story