TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

साध्वी प्रज्ञा के बाद अब 'पायल रोहतगी' का हेमंत करकरे पर आपत्तिजनक बयान

लोकसभा चुनावों में चले विवादित बयानों की फेरहिस्त में बॉलीवुड कलाकार भी शामिल हो रहे हैं। पायल रोहतगी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपनी पसंदीदा पार्टी का समर्थन कर रही हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 12 May 2019 12:16 PM IST
साध्वी प्रज्ञा के बाद अब पायल रोहतगी का हेमंत करकरे पर आपत्तिजनक बयान
X

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में चले विवादित बयानों की फेरहिस्त में बॉलीवुड कलाकार भी शामिल हो रहे हैं। पायल रोहतगी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपनी पसंदीदा पार्टी का समर्थन कर रही हैं। उनके निशाने पर अक्सर कांग्रेस पार्टी रहती है। इसी कड़ी में पायल ने प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में एक ट्वीट किया है जिस पर बवाल बढ़ गया है।

यह भी देखें... प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में नफरत का इस्तेमाल किया, हमने मोहब्बत का : राहुल गांधी

एक यूजर के सवाल के जवाब में पायल रोहतगी ने ट्विटर पर लिखा कि मैं साध्वी प्रज्ञा जी की समर्थक हूं। उन्हें झूठे हिंदू आतंकी कैंपेन में कांग्रेस ने जेल भेजा था। जिसने सिख नरसंहार भी करवाया था।



इसी ट्वीट में पायल रोहतगी ने लिखा कि एक हिंदू अधिकारी हेमंत करकरे ने उन्हें इतना टॉर्चर किया कि अब वो बिना सपोर्ट के चल भी सकती हैं। पायल के हिसाब से राजनीति के चक्कर में इतना अंधापन भी ठीक नहीं है।

पायल रोहतगी के इस बयान पर लोगों की नाराजगी आने लगी। लोगों ने हेमंत करकरे के लिए नालायक हिंदू जैसे शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई तो वहीं इस लिस्ट में बिग बॉस फेम एजाज खान भी शामिल हो गए। बिग बॉस में प्रतियोगी रह चुके साउथ के बड़े स्टार एजाज खान ने लिखा कि हेमंत करकरे से इस देश के लिए अपनी जान दे दी।



यह बात जानते हुए कि इस तरह के लोगों के पीछे आंशिक रुप से राजनीति होती है। कोई भी साध्वी प्रज्ञा जैसे लोगों का समर्थन नहीं करेगा। एजाज खान ने लिखा कि आप प्लीज मेरे भाई संग्राम सिंह का घर पर ख्याल रखें। पायल रोहतगी, रेसलर संग्राम सिंह की पत्नी हैं।

यह भी देखें... जगजीत पवाड़िया: संयुक्त राष्ट्र में चीन के खिलाफ भारत की बेटी ने लिया ‘जग जीत’

26/11 हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को लेकर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि उन्होंने हेमंत करकरे को शाप किया था, जिसकी वजह से आतंकियों के हाथों उनकी मौत हुई। उनके इस बयान पर जमकर बवाल हुई था।

यहां तक की उनकी पार्टी ने भी इस बयान से दूरी बना ली थी। जिसके बाद साध्वी ने बयान को अपना निजी दर्द बताते हुए मामले को ठंडा करने की कोशिश की थी लेकिन उसके बाद कई बयानों ने इस मामले को जिंदा कर दिया था।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story