×

Shahrukh Khan के बाद अब इस शख्स को भी मिली जान से मारने की धमकी

Shahrukh Khan: हाल ही में खबर सामने आई थी कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद उन्हें सिक्योरिटी प्रोवाइड की गई थी।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 12 Oct 2023 11:53 AM IST
Shahrukh Khan के बाद अब इस शख्स को भी मिली जान से मारने की धमकी
X

Shahrukh Khan: इन दिनों ऐसी कई खबरें सामने आ रही हैं, जहां बॉलीवुड के कुछ स्टार्स को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कुछ समय पहले तक सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल रही थी फिर शाहरुख खान को भी हाल-फिलहाल में धमकी भरे कॉल आए थे, जिसके बाद उन्हें सिक्योरिटी प्रोवाइड करवाई गई थी और अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला?

समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी

सामने आ रही खबरों के अनुसार, बांग्लादेश के कट्टरपंथियों ने समीर की हत्या की धमकी दी है। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वानखेड़े को सोमवार को फोन पर धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त और गोरेगांव पुलिस थाने को एक ईमेल भेजकर उन्हें खतरे के बारे में सूचित किया। फिलहाल मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।


शाहरुख खान के बेटे आर्यन को किया था गिरफ्तार

बता दें कि समीर वानखेड़े वहीं हैं, जिन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कार्डेलिया क्रूड ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनका दावा था कि आर्यन के पास से ड्रग बरामद की गई थी। जिसके बाद आर्यन को काफी समय कर जेल में रहना पड़ा था, लेकिन बाद में आर्यन को बेल मिल गई थी। वहीं, बाद में खबर सामने आई थी कि वानखेड़े ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर आर्यन खान को जेल से बाहर निकालने के लिए 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। फिलहाल, अब बॉम्बे हाई कोर्ट से समीर वानखेड़े को राहत मिल गई है। कोर्ट ने वानखेड़े को अपनी याचिका में संशोधन करने और अतिरिक्त जानकारी डालने की इजाजत दे दी थी।


शाहरुख खान को भी मिल रही धमकी

बता दें कि शाहरुख खान को किसी ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद एक्टर की तरफ से लिखत शिकायत दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रहीं हैं। इसके बाद फौरन अलर्ट मोड में आई महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान को Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी देने का फैसला किया था। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने एक आईजी रैंक के अधिकारी को शाहरुख की सिक्योरिटी बढ़ाने की निर्देश दिए हैं। खबरों के अनुसार, किंग खान को दी जाने वाली Y+ कटेगरी की सिक्योरिटी के अंतर्गत 5 हथियारबंद जवान हर समय उनके घर पर तैनात रहेंगे। वहीं, पर्सनल कवर के तौर पर शाहरुख के साथ हर समय छह हथियारबंद कमांडो मौजूद रहेंगे। Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी का पूरा खर्च खुद किंग खान ही उठाएंगे।





Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story