TRENDING TAGS :
Agastya Nanda शाहरूख खान की बेटी को छोड़ अब अक्षय कुमार की बेटी संग करेंगे रोमांस
Agastya Nanda New Movie: अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की बेटी स्त्री 2 के डायरेक्टर की फिल्म में करेंगे काम
Agastya Nanda Naomika Saran Movie (Image Credit-Social Media)
Agastya Nanda New Movie: इस समय बॉलीवुड में हर एक बड़े सुपरस्टार की नई जनरेसन बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही है। उसी में से एक हैं अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और राजेश खन्ना की पोती नाओमिका सरन इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। अगस्त्य नंदा पहले द आर्चिस के माध्यम से ओटीटी पर शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान के साथ डेब्यू कर चुके हैं। अब वो बॉक्स ऑफिस पर नाओमिका सरन के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं।
अगस्त्य नंदा और नाओमिका सरन न्यू मूवी (Agastya Nanda Naomika Saran New Movie)-
मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान, महानायक अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ रोमांटिक कॉमेडी में नाओमिका सरन को सिल्वर स्क्रीन पर पेश करेंगे। जबकि परियोजना के विवरण को बहुत ही गुप्त रखा गया है। पीपींग मून के रिपोर्ट के अनुसार यह एक सर्वोत्कृष्ट मैडॉक-शैली की व्यावसायिक प्रेम कहानी होगी। जिसमें जीवंत संगीत, नृत्य दृश्य और आकर्षक परिवारिक ड्रामा होगा। इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध पंजाबी फिल्म निर्माता जगदीप सिद्धू के निर्देशन की शुरूआत होगी। इससे पहले उन्होंने सांड की आंख और श्रीकांत जैसी प्रशांसित बायोपिक्स में संवाद लेखक के रूप में काम किया था।
21 वर्षीय खूबसूरत एक्ट्रेस नाओमिका ने हाल ही में अपने मौसा अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की स्क्रीनिंग के दौरान अपनी नानी डिंपल कबाडिया के साथ नजर आई थी। जहाँ पर अपनी खूबसूरती की वजह से उन्होंने सुर्खियाँ बटोरी थी। नाओमिका सरन राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना और बिजनेसमैन समीर सरन की बेटी हैं। फिल्मी परिवार में जन्मी और पली-बढ़ी होने के कारण वह हमेशा से अभिनय में अपना करियर बनाने की ख्वाहिश रखती थी। अब दिनेश विजान के मार्गदर्शन में वह आखिरकार फिल्म उद्योग में शामिल होंगी। और अपने परिवार की सिनेमाई विरासत को जारी रखने के अपने सपने को पूरा करने की तैयारी करेंगी। अभी इस फिल्म का शीर्षक नहीं तय किया गया है।