TRENDING TAGS :
अगस्त्य नंदा को फिर मिला बड़ा मौका, 'द आर्चीज' के बाद अब इस बड़ी फिल्म में आएंगे नजर
Agastya Nanda Next Movie: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने हाल ही में फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है और अब उनके हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है।
Agastya Nanda Next Movie: अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा ने हाल ही में जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। 7 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। जहां एक तरफ कुछ दर्शकों ने अगस्त्य की एक्टिंग की तारीफ की है, तो वहीं कुछ को उनकी एक्टिंग कुछ खास पसंद नहीं आई है। अब इस बीच अगस्त्य के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। जी हां...अमिताभ बच्चन के नाती अब अपनी अगली फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
अगस्त्य नंदा के हाथ लगी नई फिल्म
बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के साथ ही अगस्त्य नंदा अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं। खबरों के अनुसार, अगस्त्य श्रीराम राघवन के साथ फिल्म 'इक्किस' में नजर आएंगे। ये फिल्म 1971 के वॉर हीरो अरुण खेत्रपाल की बायोपिक बताई जा रही है। इस फिल्म में एक्टर धर्मेंद्र भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इन दिनों अगस्त्य इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और अगले महीने से यानी जनवरी 2024 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
कब शुरू होगी 'इक्किस' की शूटिंग?
मीडिया को एक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, दिसंबर और जनवरी के फर्स्ट हाफ में अगस्त्य स्क्रिप्ट पढ़ेंगे और आगे के शेड्यूल के लिए रिहर्सल करने के लिए कुछ वर्कशॉप भी करेंगे। बताया गया है कि श्रीराम चाहते थे कि अरुण खेत्रपाल का रोल एक यंग एक्टर प्ले करे और उन्हें लगता है कि अगस्त्य इस भूमिका के लिए सही हैं। महीनों की तैयारी के बाद, श्रीराम और अगस्त्य अब वीरता की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की जर्नी शुरू करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अगस्त्य ने अभी तक अपनी दूसरी फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियली स्टेटमेंट जारी नहीं की है।
अगस्त्य ने 'द आर्चीज' से किया बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि अगस्त्य नंदा ने हाल ही में जोया अख्तर की ‘द आर्चीज़’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इनके अलावा, नेटफ्लिक्स फिल्म में मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, डॉट और युवराज मेंडा ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।