×

रणबीर कपूर की आंखों में छलका दर्द, जब रिलीज हुआ 'ऐ दिल है मुश्किल' का टाइटल ट्रैक

By
Published on: 7 Sept 2016 10:55 AM IST
रणबीर कपूर की आंखों में छलका दर्द, जब रिलीज हुआ ऐ दिल है मुश्किल का टाइटल ट्रैक
X

मुंबई: बॉलीवुड में डायरेक्टर करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के टीजर को खूब पसंद किया गया। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान जैसे स्टार दिखाई देंगे। फिल्म के टीजर को देखकर अंदाज लगाया जा रहा है कि यह फिल्म ब्रेकअप, रोमांस और दर्द का फुल टू पैकेज होगी। रिलीज हुए फिल्म के पोस्टर्स में एक्टर रणबीर कपूर सिंगर के लुक में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें...TEASER: दिलों की धड़कन बढ़ाने को तैयार रणबीर और ऐश्वर्या की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’

बता दें कि जहां 'ऐ दिल है मुश्किल' के टीजर को जमकर पसंद किया गया, वहीं इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड होने वालों के लिए फिल्म का टाइटल सांग रिलीज कर दिया गया है। इस टाइटल सांग में रणबीर की आंखों में जमकर दर्द दिखाई दे रहा है। कभी वह ऐश्वर्या राय के पास, तो कभी अनुष्का के पास जाते दिखाई दे रहे हैं। इस सांग को देखने के बाद ऑडियंस में फिल्म को देखने का एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड में देखिए 'ऐ दिल है मुश्किल' का टाइटल ट्रैक



Next Story