×

AIB ने ली चुटकी, जारी किया उड़ता बीप का पोस्टर, ड्रग्स की जगह आई लस्सी

By
Published on: 8 Jun 2016 7:16 PM IST
AIB ने ली चुटकी, जारी किया उड़ता बीप का पोस्टर, ड्रग्स की जगह आई लस्सी
X

नई दिल्ली: डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब'को लेकर उठे विवाद पर एआईबी (AIB) ने अपने स्टाइल में ही चुटकी ली है। AIB ने इसके लिए ‘उड़ता पंजाब’ कैसे रिलीज हो नाम से एक फोटो शेयर की है।

यह भी पढ़ें ... लता-सचिन का मजाक उड़ाने वाले के सपोर्ट में क्‍यों आई ये एक्‍ट्रेस

सोशल मीडिया पर फोटो हो रही वायरल

जिसमें सेंसर बोर्ड की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए मजाकिया अंदाज में बदलाव किए गए हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसको 22 हजार से ज्यादा लाइक और 3 हजार के करीब शेयर मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें ... VIDEO : लता के अपमान पर भड़का बॉलीवुड, कॉमेडियन तन्मय भट्ट की भद्द पिटी

क्या दिखाया है फोटो में

-इस फोटो में शाहिद को भगवा रंग के कपड़ों में दिखाया गया है।

-फिल्म का नाम बदलने को लेकर चर्चा हो रही है इस वजह से इस पोस्टर में फिल्म का नाम ‘उड़ता बीप’ रखा गया है।

-फिल्म के ओरिजनल पोस्टर में ‘ड्रग्स दी मां दी’ है।

यह भी पढ़ें ... जानिए UDTA PUNJAB पर क्या है विवाद, सोशल मीडिया पर हो रही ढिशुम-ढिशुम

-इस फोटो में उसे बदलकर ‘मां दी, जय माता दी’ रख दिया गया है।

-फिल्म को रिलीज करने की डेट की जगह पर ‘शुभ मुहर्त’ लिखा गया है।

-शाहिद के नाम की जगह पर ‘शाहिद संस्कारी कपूर’ है।

-इसके साथ ही फिल्म की टैगलाइन को ‘पंजाबी लड़के और लस्सी की कहानी’ बताया गया है।



Next Story