×

रणबीर के साथ ऐश का हॉट सीन, नाराज हो गई बच्चन फैमिली

Newstrack
Published on: 29 July 2016 4:49 PM IST
रणबीर के साथ ऐश का हॉट सीन, नाराज हो गई बच्चन फैमिली
X

मुंबई: लगता है आजकल ऐश के दिन अच्छे नहीं चल रहे है। कभी अभिषेक तो कभी ससुराल वाले उनसे हो रहे है नाराज। खबर है कि इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन से उनका पूरा ससुराल नाराज है।

ऐश से बच्चन फैमिली के नाराज होने की वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म ए दिल है मुश्किल। कहा जा रहा है इस फिल्म में ऐश्वर्या ने रणबीर कपूर के साथ कुछ हॉट सीन शूट किये हैं। इससे बिग बी और बच्चन फैमिली सब नसे खफा हो गए है। फैमिली ने ऐश को हिदायत देते हुए कहा कि अच्छे परिवार बहु को ऐसे सीन पर्दे पर नहीं करना चाहिए।

aishwarya2

फैमिली के नाराजगी के बाद ऐश ने करन जौहर से फिल्म से सीन हटाने को कहा। पहले तो करन ने आनाकानी की पर बाद में बिग बी के कहने पर सीन्स को हटाने तैयार हो गए।

इससे पहले भी धूम 2 में भी ऐश्वर्या ने ऋतिक रोशन के साथ लिपलॉक किया था, उस समय भी जया बच्चन ने आपत्ति जताई थी। करन जौहर की फिल्म में रणबीर कपूर ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा लीड रोल में है। ये फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। अब फिल्म रिलीज के बाद पता चलेगा कि करन ने वाकई सीन कट किया है या नहीं।



Newstrack

Newstrack

Next Story