×

GOOD NEWS: एक बार फिर दिखने वाली है सिल्वर स्क्रीन पर रियल से रील 'गुरु' वाली केमेस्ट्री

suman
Published on: 1 March 2017 1:30 PM IST
GOOD NEWS: एक बार फिर दिखने वाली है सिल्वर स्क्रीन पर रियल से रील गुरु वाली केमेस्ट्री
X

मुंबई: खबर आ रही है कि ऐश्वर्या-अभिषेक दोनों एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं और ये भी खबर है कि ऐश, अभिषेक और अमिताभ बच्चन भी साथ में फिल्म करने वाले है। अगर ऐसा हुआ तो सच में उनके फैंस के लिए खुशी की बात होगी। गुरु में कमाल की केमिस्ट्री से लोगों को अपना फैन बना चुकी ये जोड़ी फिर साथ होगी। आखिरी बार ऐश-अभिषेक साल 2010 में आई फिल्म रावण में साथ नजर आए थे। इस फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था।

आगे...

अब खबर है कि अभिषेक और ऐश्वर्या गुलाब जामुन नाम की फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। वहीं अभिषेक, ऐश्वर्या और अमिताभ भी एक फिल्म साथ करने वाले हैं। खबर है कि फिल्म निर्देशक गोरांग दोषी तीनों को अपनी फिल्म में एक साथ लेने वाले हैं। तीनों अपकमिंग फिल्म हैप्पी एनिवर्सरी में एक साथ नजर आ सकते हैं।

आगे...

हालांकि अब तक इस खबर पर किसी तरह का ऑफीसियल स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन जल्द ही इस बात पर मुहर लग जाएगी। एक बार फिर से तीनों के फैंस को ट्रिपल डोज का मजा लेंगे। इससे पहले ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन फिल्म बंटी और बबली के सुपरहिट गाने कजरारे कजरारे.. तेरे कारे कारे नैना.. में नजर आए थे।



suman

suman

Next Story