मुंबई: अमिताभ बच्चन के अभिनय की पूरी दुनिया कायल है तो उनका परिवार उनकी अभिनय कला का मुरीद हो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। फिर भी सब की तरह बिग बी की तारीफ करने में उनके परिवार वाले पीछे नहीं पहते है। अभी हाल में ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने ससुर अमिताभ बच्चन की तारीफ में कहा कि उनका हर परफॉर्मेंस पुरस्कार के काबिल है ऐश्वर्या ने ये बात अमिताभ को ‘पीकू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद प्रतिक्रिया स्वरूप कही।
ऐश ने कहा-‘ये पहली बार नहीं है, हमें पा पर बहुत नाज है, उन्होंने ये पुरस्कार एक बार फिर जीता है। उनकी हर परफार्मेस काबिल-ए-जश्न होती है। पा की ओर से धन्यवाद करती हूं। हम उनसे प्यार करते हैं। भगवान उन पर कृपा दृष्टि बनाए रखे।’ सोमवार को लोरियाल वूमेन ऑफ वर्थ अवॉर्ड-2016 में शामिल हुईं। इसी दौरान ये बातें कही। वो सफेद साड़ी में बहुत खूबसूरत दिख रही थीं।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App