×

पहली पर अभिषेक के साथ अपने रिलेशन पर बोली ऐश्वर्या राय, कहा कुछ ऐसा....

suman
Published on: 4 Jan 2019 7:00 AM IST
पहली पर अभिषेक के साथ अपने रिलेशन पर बोली ऐश्वर्या राय, कहा कुछ ऐसा....
X

जयपुर:बॉलीवुड के आइडियल कपल्स ऐश्वर्या व अभिषेक की शादी को इतने साल हो गए है। दोनों शादी के इतने सालों बाद भी एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने दोनों के रिश्ते को लेकर कुछ बातें बताई हैं। ऐश्वर्या ने पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते हुए बताया कि कैसे अभिषेक ने उन्हें प्रपोज किया था और उस वक्त ऋतिक रौशन का क्या रिएक्शन था। ऐश्वर्या ने कहा, 'मुझे अभिषेक ने फिल्म 'गुरू' की रिलीज से पहले न्यूयॉर्क के एक होटल में प्रपोज किया था। इस दौरान उन्होंने अपने घुटनों पर बैठकर अपने दिल की बात बताई थी। मुझे ये सब किसी हॉलीवुड सीन की तरह लग रहा था।'

TIPS: सर्वगुण संपन्न है आप फिर भी हो रहा विवाह में विलंब तो करें ये उपाय

इसके साथ ही ऐश्वर्या ने बताया, 'जब मैंने अभिषेक को हां कर दी तो इसके बाद मैं फिल्म 'जोधा अकबर' के सेट पर ख्वाजा 'मेरे ख्वाजा गाने' के लिए शूट कर रही थी तो खुद को सही में दुल्हन की तरह महसूस कर रही थी। उस समय मुझे ऐसे लग रहा था कि ऑन स्क्रीन, ऑफस्क्रीन सब कुछ रियल में हो रहा है जो मेरे लिए बहुत अजीब था। मुझे नहीं समझ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा था।ऐश्वर्या ने आगे इन सब पर ऋतिक रोशन के रिएक्शन को लेकर कहा, 'आशुतोष ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने सगाई कर ली है तो मैंने उन्हें कहा हां। उसके बाद जब ये बात ऋतिक को पता चली तो वो काफी एक्साइटेड हो गए और उन्होंने मेरी तरफ देखकर थम्स-अप किया जिसे देखकर मैं खुश थी।''



suman

suman

Next Story