×

Aishwarya Rai Bachchan बनेंगी दूसरी बार माँ, बच्चन परिवार में गुजेगी किलकारी

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Second Child: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों के बीच दूसरे बच्चें को लेकर चर्चाओं में हैं

Shikha Tiwari
Published on: 10 Dec 2024 8:05 PM IST
Aishwarya Rai Bachchan Abhishek Bachchan Child
X

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Second Child 

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan News: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। क्योंकि दोनों अनंत अंबानी की शादी के बाद कभी भी साथ में नजर नहीं आए थे। जबकि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की तरफ से कभी भी इन खबरों पर मुहर नहीं लगाई गई थी। दोनों ने हमेशा इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है। लेकिन हालहि में Aishwarya Rai Bachchan और Abhishek Bachchan साथ में एक वेडिंग में नजर आएं हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। जिसके बाद से इनके तलाक की खबरों पर रोक लग गई। अब Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan के दूसरे बच्चों को लेकर खबरें वायरल होने लगी हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के दूसरे बच्चें की खबरें तेज (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Second Child News Viral)-

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने 2007 में एक-दूसरे से विवाह किया था। तो वहीं 2011 में उनके घर एक लक्ष्मी का आगमन हुआ यानि आराध्या बच्चन का जन्म हुआ था। बेटी के जन्म को 13 साल हो गए हैं। लेकिन आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के जन्म के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के दूसरे बच्चों को लेकर अब जाकर सोशल मीडिया पर खबरें तेज हो गई है।

यह 2022 में प्रसारित होने वाले एक एपिसोड में था, जब अभिषेक बच्चन रितेश देशमुख के चैट शो, केस तो बनता है में अतिथि के रूप में दिखाई दिए थे । ऐश्वर्या राय के साथ दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर उनका मजाक उड़ाया गया था। रितेश ने अभिषेक से पूछा, "अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक। ये सारे 'A' अक्षर से शुरू होते हैं। तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया?" इस पर अभिषेक हंस पड़े, जिन्होंने हिंदी में जवाब दिया, "यह, आपको उनसे पूछना होगा। लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारे घर की परंपरा बन गई है। अभिषेक, आराध्या…"

बता दे कि 2022 में प्रसारित होने वाले एक एपिसोड में जब अभिषेक बच्चन रितेश देशमुख के चैट शो, केस तो बनता है में अतिथि के रूप में नजर आए थे। ऐश्वर्या राय (Aishwary Rai) के साथ दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर उनका मजाक उड़ाया गया था। रितेश ने अभिषेक से पूछा- अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक ये सारे A से शुरू होते हैं। तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया। इस पर अभिषेक हंस पड़े, और कहा कि- ये आपको उनसे पूछना होगा। लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारे घर की परंपरा बन गई है। अभिषेक, आराध्या,

जिसपर रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा- आराध्या के बाद, अभिषेक ने जवाब दिया, नहं अभी अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे ना। फिर रितेश ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा- इतना इंतजार कौन करेगा। रितेश, रियान, राहिल, अभिषेक आराध्या..इससे अभिषेक बच्चन बुरी तरह शरमा गए। जिन्होंने फिर जवाब दिया। उम्र का लिहाज किया करो, रितेश मैं तुमसे बड़ूा हूँ। फिर रितेश ने उनके पैर छूकर बातचीत खत्म कर दी।

रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन का ये पुराना चैट शो काफी वायरल हो रहा है। उस समय से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के दूसरे बच्चें की अफवाहें तेज हो गई हैं। अब Aishwarya Rai Bachchan और Abhishek Bachchan दूसरे के बारे में विचार कर रहे हैं या नहीं ये तो वहीं दोनों बता सकते हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story