×

Aishwarya Rai Bachchan का Designer कौन है, जिसकी वजह से Paris Fashion Week 2024 में हुई ट्रोल

Who is Aishwarya Rai Bachchan Designer: ऐश्वर्या राय बच्चन के पैरिस फैंशन वीक 2024 का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल

Shikha Tiwari
Published on: 24 Sept 2024 12:25 PM IST (Updated on: 25 Sept 2024 9:50 AM IST)
Who is Aishwarya Rai Bachchan Designer Paris Fashion Week 2024
X

Aishwarya Rai Bachchan Designer Paris Fashion Week 2024

Aishwarya Rai Bachchan Paris Fashion Week 2024: बॉलीवुड की ही नहीं दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक Aishwarya Rai Bachchan भले ही फिल्मों से दूर रहती हो। लेकिन जब भी कोई Fashion Event हो उनको जरूर इन्वाइट किया जाता है। भारत से लेकर विदेशों तक Aishwarya Rai Bachchan किसी भी फैंशन इवेंट की जान होती हैं। उनके फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है कब उन्हें Aishwarya Rai की झलक देखने को मिलेगी। जबसे Aishwarya Rai Bachchan के फैंस को पता चला कि वो Paris Fashion Week 2024 में शामिल हो रही हैं। तबसे वो उनके रैंप वॉक का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। Aishwarya Rai Bachchan के Paris Fashion Week 2024 का वीडियो सामने आते ही जहाँ उनकी खूबसूरती की फैंस ने तारीफ की है। तो वहीं इस वजह से उनको ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। जिसके पीछे की वजह है Aishwarya Rai Bachchan का Designer

ऐश्वर्या राय बच्चन पैरिस फैंशन वीक 2024 में हुई ट्रोल वीडियो वायरल (Aishwarya Rai Bachchan Trolled In Paris Fashion Week 2024 Video Viral)-

हर तरफ अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने पेरिस फैशन वीक 2024 में शानदार एंट्री के ही चर्चे हैं। इसके साथ ही साथ उनके ड्रेस के, जिसमें उन्होंने लॉरियल पेरिस के लिए अपने असली आइकॉनिक स्टाइल में रनवे पर वॉक किया। एक शानदार ढीले-ढाले साटन रेड गाउन और बोल्ड रेड लिपस्टिक में सजी, वह न केवल रनवे पर चलीं - बल्कि उन्होंने इसे अपने नाम कर लिया। लेकिन लोगों का सबसे ज्यादा जिस चीस ने ध्यान आकर्षिक किया वो Aishwarya Rai Bachchan का ड्रेस था। जिसमें पीछे लंबा-सा रेड कलर कपड़ा लगा हुआ था।


एल'ओरियल की मशहूर टैगलाइन "वी आर वर्थ इट" वाली घूंघट वाली तस्वीर हवाई शॉट में पूरी तरह से दिखाई गई, Aishwarya Rai Bachchan आत्मविश्वास से भरपूर, खूबसूरत और बोल्ड, बिल्कुल वैसी ही जैसी हम उन्हें लोरियल के विज्ञापनों में देखते हैं। इससे पहले कि वह अपनी वॉक शुरू करती, ऐश्वर्या ने पेरिस के दर्शकों का अभिवादन एक शानदार नमस्ते के साथ किया, जो एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय शान का प्रतिनिधित्व करता है।

Aishwarya Rai Bachchan की खूबसूरती और उनके आत्मविश्वास के साथ रैंप वॉक का दर्शकों ने काफी ज्यादा तारीफ की, लेकिन उनके ड्रेस की वजह से उनको ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। Aishwarya Rai Bachchan के Paris Fashion Week 2024 का वीडियो जैसे ही सामने आया दर्शकों ने उनकी खूबसूती की तो तारीफ की लेकिन उनके ड्रेस को देखकर उनके डिजाइन को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में लिखा- प्लीज ऐश अपने डिजाइनर को बदल दो, आप बहुत खूबसूरत हो लेकिन आपका डिजाइनर आपसे जलता है या बच्चन परिवार का दोस्त है। इसके अलावा दूसरे यूजर्स ने लिखा- पूरा रेड कॉर्पेट पहन लिया है। हमेशा एक ही हेयर स्टाइल प्लीज चेंज योर स्टाइल और अपने पूरे लुक को बदलो

कौन हैं ऐश्वर्या राय बच्चन का डिजाइनर (Who is Aishwarya Rai Bachchan Designer)-

यदि हम Aishwarya Rai Bachchan के डिजाइनर और स्टाइलिस्ट के बारे में बात करें तो उनकी लंबे समय से स्टाइलिस्ट Aastha Sharma हैं। जिन्होंने उनके लिए कई सारे ड्रेस डिजाइन किए हैं। तो वहीं Aastha Sharma के अलावा Aishwarya Rai Bachchan की दोस्त Shane and Falguni भी उनके ड्रेस को डिजाइन करती हैं। इसके अलावा Manish Malhotra ,Abu Jani, Sandeep Khosla, Neet Lulla कई फेमस बॉलीवुड डिजाइनर Aishwarya Rai Bachchan की ड्रेस को डिजाइन कर चुके हैं।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story