×

जिस सनम को कभी दिया था दिल, उसी के जिक्र पर क्यों भड़कीं ऐश्वर्या ?

shalini
Published on: 25 May 2016 10:20 AM IST
जिस सनम को कभी दिया था दिल, उसी के जिक्र पर क्यों भड़कीं ऐश्वर्या ?
X

मुंबई: चेहरे से बहुत ही मासूम और इनोसेंट दिखने वाली ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि उन्‍हें इस कदर भी गुस्‍सा आता है। बात दरअसल फिल्‍म ‘सरबजीत’ के प्रमोशनल इंटरव्‍यू के दौरान की है। इंटरव्‍यू के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन से जब सलमान से जुड़ा क्वेश्चन किया गया, तो वे काफी नाराज हो गई और बीच में ही इंटरव्‍यू भी छोड़कर चली गई।

इतना ही नहीं नाराज ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने उस इंटरव्‍यू से जुड़े सभी फुटेज भी डिलीट करवा दिए।

कुछ ऐसा पूछ दिया था रिपोर्टर ने

-मीडिया सूत्रों के अनुसार ऐश्‍वर्या राय जल्‍द रिलीज हुई अपनी फिल्‍म ‘सरबजीत’ के लिए इंटरव्‍यू दे रही थी।

-बताया जाता है कि इसी बीच में एक रिपोर्टर ने अचानक सलमान का नाम ले लिया।

-उसने ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन से पूछा कि क्‍या फ्यूचर में वे कभी अपने एक्‍स-ब्‍वायफ्रेंड सलमान के साथ काम करना चाहेंगी?

-ये क्वेश्चन सुनते ही ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन गुस्‍से से तमतमा सी गई।

-बिना किसी बात की परवाह किए इंटरव्‍यू रूम के बाहर आ गई।

-इसके साथ ही उन्‍होंने उस इंटरव्‍यू के दौरान रिकार्ड हुए सारे फुटेज भी डिलीट करवा दिए।

- बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने उन्हें शांत करने की काफी कोशिश की।

-लेकिन वे भी उनके गुस्‍से को कम करने में नाकामयाब रहे।



shalini

shalini

Next Story