×

बच्चन खानदान की बहू ने गृहणियों को लेकर दिया बयान, बताया सबसे बड़ी सीईओ

Manali Rastogi
Published on: 4 Aug 2018 9:57 AM IST
बच्चन खानदान की बहू ने गृहणियों को लेकर दिया बयान, बताया सबसे बड़ी सीईओ
X

मुंबई: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि गृहिणी देश की सबसे बड़ी सीईओ हैं। 'इंडियन आइडल 10' के सप्ताहांत एपिसोड में अनिल कपूर, ऐश्वर्य और राजकुमार राव साथ दिखे।

बयान के मुताबिक, एक प्रतियोगी इंदिरा दास की परफॉर्मेस के बाद उनकी मां ने ऐश्वर्या से देश की गृहिणियों पर उनके विचारों के बारे में पूछा।

ऐश्वर्या ने कहा, "गृहिणियां देश के सबसे बड़ी सीईओ हैं और उन्हें देश में अत्यधिक सम्मान और प्रशंसा दी जानी चाहिए। मैं देश और दुनिया के सभी गृहिणियों को पूर्ण सम्मान और प्रशंसा के साथ सलाम करती हूं।"

शो के एक जज विशाल ददलानी ने कहा, "दुनिया में सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ऐश्वर्य राय बच्चन भी देश की हर एक आम गृहिणी की तरह हैं। मुझे याद है अपने संगीत विश्व दौरे में से जब अमिताभ बच्चन जी ने मुझे और पूरी टीम को डिनर के लिए आमंत्रित किया था, दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला ऐश्वर्य राय बच्चन ने टीम के प्रत्येक सदस्य को अपने हाथों से डिनर कराया।"

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story