×

श्वेता ने ऐश्वर्या को लेकर कहा-सबके सामने ऐसी बात, जिसे सुनकर नहीं होगा विश्वास

suman
Published on: 21 Jan 2019 9:23 AM IST
श्वेता ने ऐश्वर्या  को लेकर कहा-सबके सामने ऐसी बात, जिसे सुनकर नहीं होगा विश्वास
X

जयपुर: करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में हाल ही में अभिषेक बच्चन अपनी बहन श्वेता नंदा के साथ आए। इस दौरान दोनों ने काफी मस्ती की और कई दिलचस्प खुलासे किए। रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने दोनों से कई दिलचस्प सवाल किए। श्वेता से करण पूछते हैं कि वो ऐश्वर्या की किस आदत को पसंद करती हैं, किस आदत से नफरत और किसे टॉलरेट करती हैं। श्वेता ने कहा- ऐश्वर्या एक सेल्फ मेड स्ट्रॉन्ग औरत और एक बेहतरीन मां हैं। ऐश की ये बात मुझे ज्यादा पसंद हैं।

सोफिया हयात ने कुबूला रोहित शर्मा के साथ थी रिलेशनशिप,अलग होने की भी बताई वजह?

श्वेता आगे कहती हैं- ऐश्वर्या की जो आदत मुझे पसंद नहीं है कि वह मैसेज या फोन का जवाब नहीं देती। इसके अलावा करण जौहर ने पूछा- ऐश्वर्या की जो आदत वह झेल सकती हैं। श्वेता ने इस पर कहा- टाइम मैनेजमेंट। रैपिड फायर के दौरान करण अभिषेक से पूछते हैं कि वो अपनी मां से ज्यादा डरते हैं कि अपनी पत्नी से तो अभिषेक कहते हैं अपनी मां से, लेकिन तभी बीच में श्वेता कहती हैं कि नहीं ये अपनी पत्नी से ज्यादा डरते हैं।



suman

suman

Next Story