×

Aishwarya Rai का ना केवल ससुराल से ही मायके से भी टूटा रिश्ता, भाभी ने सुनाई खरी-खोटी

Aishwarya Rai Abhishek Bachhcan Divorce News: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों के बीच भाभी श्रीमा रॉय ने किया शॉकिंग खुलासा

Shikha Tiwari
Published on: 28 Nov 2024 11:45 AM IST
Aishwarya Abhishek Divorce News
X

Aishwarya Rai Sister In Law Shrima Rai Instagram Post Viral

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। जहाँ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अक्सर अपने तलाक के खबरों को अफवाह बता रही थी। लेकिन अब जाकर ऐश्वर्या राय बच्चन का जो वीडियो सामने आया है उसमें उनके सरनेम के आगे से बच्चन हटा हुआ है। जिसकी वजह से नेटिजन्स ने Aishwarya Rai और Abhishek Bachhcan के तलाक को कंफर्म समझा है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा रॉय ने Aishwarya Rai संग अपने रिश्ते को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है।

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय ने इंस्टाग्राम पर किया शॉकिंग खुलासा (Aishwarya Rai Sister In Law Shrima Rai Instagram Post Viral)-

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय का एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें श्रीमा राय ने Aishwarya Rai की ननद यानि श्वेता बच्चन और उनके पति द्वारा दिए हुए बुके को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया और उनको धन्यवाद बोला था। जिसके बाद से नेटिजन्स Aishwarya Rai की भाभी Shrima Rai को ट्रोल करने लगे थे।

तो वहीं हाल ही में ऐश्वर्या राय की ननद श्रीमा राय ने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया जब उन्होंने ऐश्वर्या या उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ तस्वीरें साझा न करने के बाद में उनसे सवाल किया। श्रीमा राय जोकि ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय की पत्नी हैं। एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और अपनी जिंदगी की झलकियाँ दिखाने में कायबाय रहती हैं। उनका सोशल मीडिया उनके बच्चों और पति की तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है। श्रीमा ने अपनी सास बृंद्या राय के साथ एक तस्वीर साझा की जो ऐश्वर्या राय और आदित्य राय की माँ है। तस्वीरों ने बहुत ध्यान आकर्षित किया।

तस्वीर में आदित्य और श्रीमा बृंद्या के साथ पोज देते नजर आए। श्रीमा ने बताया कि बृंद्या का जन्मदिन आदित्य और श्रीमा की शादी की सालगिरह के दिन ही पड़ता है। उन्होंने परिवार की तस्वीर शेयर की लेकिन ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन गायब थी। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया- "क्या आप जानते हैं कि मेरी सास का जन्मदिन और मेरी सालगिरह एक ही दिन है? उन्होंने हमसे पूछा कि क्या तारीखें चुनते समय यह ठीक है और पारिवारिक समय मनाने की भावन से मैंने हाँ कह दिया। इसलिए हम तब से अपनी सालगिरह और उनके जन्मदिन के बीच एक दिन जोड़ते हैं।"




जिसके बाद नेटिजन्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया है। कि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को ससुराल वालें और मायके वालें दोनों ही नहीं उनके साथ नहीं हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story