×

गैलेरी: पेरिस में आराध्या ने क्यों कि मां की, जानिए कैसा रहा ऐश्वर्या का रिएक्शन

suman
Published on: 8 July 2018 9:51 AM IST
गैलेरी: पेरिस में आराध्या ने क्यों कि मां की, जानिए कैसा रहा ऐश्वर्या का रिएक्शन
X

मुंबई: ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या भी मीडिया में छाई रहती हैं। ऐश्वर्या की आंखों का तारा आराध्या कई बार अपनी मां के साथ आउटिंग्स पर नजर आ चुकी हैं। इनदिनों भी आराध्या मां ऐश के साथ पेरिस में उनके एक ऐड शूट के लिए गई हैं।

ऐश्वर्या ने आराध्या की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। ऐश्वर्या ने आराध्या की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- 'मेरा प्यार' (My love)। इस तस्वीर में आराध्या कमर पर हाथ रखकर बिल्कुल वैसे ही पोज देती नजर आ रही हैं जैसे कि ऐश्वर्या अक्सर फोटो पोज देती नजर आती हैं।

ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में आराध्या बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। इन दिनों ऐश्वर्या स्विस वॉच ब्रांड लोंगिनेस की शूटिंग के लिए पेरिस में हैं। ऐश्वर्या ने आराध्या की तस्वीर के बाद अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह ब्लैक लॉन्ग गाउन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

काम की बात करें तो ऐश्वर्या जल्द ही फन्ने खां फिल्म में रॉकस्टार के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव भी हैं। ये फिल्म इस साल 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।



suman

suman

Next Story