×

OMG: बच्चे व बड़े ऐसे बुलाते मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय को, भाभी ने कहा....

suman
Published on: 25 Nov 2018 9:59 AM IST
OMG: बच्चे व बड़े ऐसे बुलाते मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय को, भाभी ने कहा....
X

जयपुर: ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन भले ही कितनी लोकप्रिय क्‍यों ना हों लेकिन अपने मायके में उन्‍हें बच्‍चों की ही तरह से ट्रीट किया जाता है। ऐश का मायके में एक निक नेम है जिसे सुनते ही आपको हंसी आ जाएगी। ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन अपने घर में वह एक साधारण सा जीवन जीती हैं। वह न सिर्फ अपने ससुराल में, बल्‍कि मायके में भी सभी की प्रिय हैं। जिस तरह उनकी बेटी आराध्‍या उन्‍हें बेहद प्‍यार करती है ठीक उसी तरह से वह अपने मायके के छोटे सदस्यों की भी फेवरेट हैं।

इसका अंदाजा आपको यूं लगेगा कि जब हाल ही में ऐश्वर्या की भाभी श्रिमा राय से एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर पूछा कि आप अपने बच्चों को कैसे बताती हैं कि उनकी आंटी (ऐश्वर्या) इतनी फेमस हैं? जिस पर श्रिमा ने कहा, मेरे घर पर कभी इस टॉपिक पर बात नहीं होती। उन्‍हें घर में बच्चे गुलू मामी के नाम से बुलाते हैं। बच्चों के साथ उनका एक खास लगाव भी है।

ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा 2009 के मिसेज इंडिया ग्लोब अंतरराष्ट्रीय का खिताब जीत चुकी हैं। वहीं अगर ऐश्वर्या की बात करें तो उन्‍हें बच्चे बहुत पसंद हैं। यही नहीं उनके पति अभिषेक बच्‍चन को भी छोटे बच्‍चों से काफी ज्‍यादा लगाव है। अभी हाल ही में उन्‍होंने अपनी लाडली आराध्या के जन्‍मदिन पर वहां आए तमाम बच्‍चों के साथ मिल कर फनी डांस किया, जिस पर वहां आईं एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी ने उनकी तारीफ भी की।

suman

suman

Next Story