×

बिग बी के बाद ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी के फैसले पर दिया ये स्टेटमेंट, क्या आपने पढ़ा?

By
Published on: 13 Nov 2016 12:26 PM IST
बिग बी के बाद ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी के फैसले पर दिया ये स्टेटमेंट, क्या आपने पढ़ा?
X

aishwarya-rai

मुंबई: जब से मोदी सरकार ने कालेधन के खिलाफ देशभर में 500 और 1000 रुपयों के नोट पर पाबंदी लगाई है, तब से देश में खलबली मच गई है। वैसे तो कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है, लेकिन साथ में लोग देश में कालेधन को निकालने के लिए मोदी जी के इस फैसले का सम्मान भी कर रहे हैं। पीएम मोदी जी को बॉलीवुड का काफी बड़ा समर्थन मिल रहा है। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन से लेकर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत तक सभी ने मोदी जी के इस फैसले की तारीफ की है। वहीं इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय का नाम भी जुड़ गया है।

जी हां, विश्व सुंदरी रह चुकी ऐश्वर्या राय ने मोदी जी के इस फैसले को सपोर्ट किया है। लोगों को इससे जुड़ा मैसेज भी दिया है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहा है ऐश्वर्या राय ने

aishwarya-rai

बता दें कि वैसे ऐश्वर्या राय बड़ी ही मुश्किल से किसी भी तरह के स्टेटमेंट देती हैं। लेकिन मोदी जी के इस फैसले पर ऐश्वर्या राय ने लोगों से अपील की है कि वो इसे बड़े नजरिए से देखें। NDTV से बात करते हुए ऐश्वर्या राय ने 500 और 1000 के नोट बंद होने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि पीएम के इस फैसले को बड़े नजरिए से देखा जाना चाहिए।

ऐश्वर्या ने कहा, 'एक सिटीजन होने के नाते मैं ईमानदारी से प्रधानमंत्री को बधाई दूंगी आप बेहद मजबूत कदम के साथ देश से करप्शन मिटाने की अपनी योजना पर आगे बढ़े हैं और एक देश के रूप में हमें इसके विस्‍तृत पहलू को समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बदलाव हमेशा आसान नहीं होता, हर कोई इसकी तारीफ करेगा, अगर वो इसके विस्‍तृत पहलू पर ध्‍यान केंद्रित करें।'

बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी के इस फैसले की तारीफ की थी और ट्विटर पर लिखा था कि ‘‘ 2000 रूपये का नया नोट गुलाबी रंग का है....पिंक का असर। ’’



Next Story