×

Aishwarya Thackeray: बाला साहेब ठाकरे का पोता करने जा रहे है, बॉलीवुड में डेब्यू

Who is Aishwarya Thackeray: बाला साहेब ठाकरे के पोते Aishwarya Thackeray करने जा रहे हैंं, बॉलीवुड में डेब्यू, जानिए इनके बारे में कौन हैं ये

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 2 May 2024 7:32 PM IST
Who is Aishwarya Thackeray
X

Who is Aishwarya Thackeray

Who is Aishwarya Thackeray: मुंबई की राजनीती में पिछले कई दशकों से ठाकरे परिवार के नाम का दबदबा रहा है। राज्य की राजनीति ठाकरे परिवार के बिना पूरी नहीं हो सकती है। तो वहीं बाला साहेब ठाकरे जी की अगली पीढ़ी भी राजनीति में उतर चुकी हैं। लेकिन ठाकरे परिवार के एक सदस्य ने अलग रास्ता चुन लिया है। खबरें आ रही हैं कि बाला साहेब ठाकरे के पोते यानि स्मिता ठाकरे के बेटे Aishwarya Thackeray पिछले कुछ सालों से सिने इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उनकी कई सारी तस्वीरे बॉलिवुड स्टार्स के साथ मिल जाएंगी। चलिए जानते हैं, बाला साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के पोते एश्वर्य ठाकरे (Aishwarya Thackeray) के बारे में कि वो किसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और कौन हैं एश्वर्या ठाकरे

एश्वर्य ठाकरे कौन हैं (Who is Aishwarya Thackeray?)-


राजनीति में आने की जगह Aishwarya Thackeray ठाकरे ने सिनेमा की तरफ रूख कर लिया है। Aishwarya Thackeray स्मिता ठाकरे के बेटे हैं। स्मिता ठाकरे सिनेमा जगत का जाना-माना नाम है। स्मिता ठाकरे ने 1999 में सिनेमा जगत में कदम रखा था। उन्होंने फिल्म हसीना मान जाए को प्रोड्यूस किया था। इससे पहले 1996 में जयदेव व स्मिता ठाकरे (Smita Thackeray) ने फिल्म सपूत का भी निर्माण किया था। इसके अलावा स्मिता ठाकरे द्वारा कुछ हिंदी व मराठी धारावाहिकों का भी निर्माण किया गया है।

अब जाकर स्मिता ठाकरे के बेटे यानि Aishwarya Thackeray बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स कि माने तो Aishwarya Thackeray सहायक निर्देशक के रूप में काम करना सीख रहे हैं। इन्हें कला व संगीत में काफी रूची है। फिल्म, संगीत व कला उनका मुख्य करियर मार्ग होगा। सोशल मीडिया पर Aishwarya Thackeray को लेकर कई सारी खबरें भी आ रही हैं। जल्द ही वो अपनी फिल्म या वेब-सीरीज (Aishwarya Thackeray Movie) को लेकर ऐलान कर सकते हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story