×

जारी हो गया अजय देवगन-इमरान हाशमी की फिल्म 'बादशाहो' का पहला पोस्टर

By
Published on: 13 Jun 2017 3:22 PM IST
जारी हो गया अजय देवगन-इमरान हाशमी की फिल्म बादशाहो का पहला पोस्टर
X

मुंबई: एक्टर अजय देवगन और इमरान हाशमी ने 13 जून को सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म 'बादशाहो' का पहला पोस्टर जारी किया। पोस्टर में एक चित्र के नीचे शीर्षक लिखा है, "1975 अपातकाल, 96 घंटे, 600 किलोमीटर, एक बखतरबंद ट्रक, लाखों का सोना और छह बादशाह।"

'बादशाहो' के साथ अजय, इमरान और फिल्मकार मिलन लुथरिया सात साल बाद वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वे 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई' में नजर आए थे।



इसके अलावा, फिल्म में ईशा गुप्ता और इलियाना डीक्रूज जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में थे।

लुथरिया ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर फिल्म 'बादशाहो' के लिए लोगों का स्वागत किया और फिल्म के लिए कामना की।

मारधाड़ से भरपूर फिल्म एक सितंबर को रिलीज होगी।



सौजन्य: आईएएनएस



Next Story