×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अजय देवगन ने खोली असली पोल, बोले- इसीलिए नहीं करता 'काजोल' के साथ 'फिल्म'

Charu Khare
Published on: 16 March 2018 1:02 PM IST
अजय देवगन ने खोली असली पोल, बोले- इसीलिए नहीं करता काजोल के साथ फिल्म
X

नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्टर अजय देवगन का कहना है कि काजोल के साथ काम करने के लिए अच्छी कहानी की जरूरत होगी। बता दें कि, अजय और काजोल ने इससे पहले 'इश्क', 'राजू चाचा', 'प्यार तो होना ही था' और 'यू मी और हम' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है।

Image result for ajay devgan kajolयह जोड़ी दोबारा कब एक साथ पर्दे पर नजर आएगी, इस पर अजय ने बताया, "यह निर्भर करता है अच्छी कहानी पर, जब भी हमें अच्छी कहानी मिलेगी, हम साथ दिखेंगे। हम दोनों को एक फिल्म में कास्ट करना आसान नहीं है।Image result for ajay devgan kajol childrensअजय ने काजोल के साथ 1999 में शादी की थी, इन दोनों के दो बच्चे नायसा (15) और बेटा युग (8) हैं।

Image result for ajay devgan kajolअजय ने काम और निजी जिंदगी के बीच संतुलन के बारे में कहा, "मैं अपने काम और परिवार को बहुत अच्छी तरह से संतुलित रखता हूं। मैं अपने बच्चों के साथ बहुत समय बिताता हूं। कभी-कभी ऐसा होता है कि आप काम में फंस जाते हैं लेकिन ज्यादातर समय मैं देखता हूं कि मैं बच्चों को समय दे सकूं। मैं अपनी बेटी नायसा के साथ समय बिताने के लिए सिंगापुर जा रहा हूं और यहां भी मैं आठ घंटे से ज्यादा काम नहीं करता हूं और रविवार को छुट्टी लेता हूं।" Related image



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story